Allu Arjun पर FIR दर्ज, मुश्किल में फंस सकते हैं अभिनेता

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun इस वक्त एक बहुत बड़ी मुश्किल में नजर आ रहे हैं जहां उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर दिया गया है. दरअसल एक सामाजिक कार्यकर्ता ने एक शैक्षिक संस्थान का प्रचार करने को लेकर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की जमकर आलोचना की है जिन पर कई आरोप भी लगाए गए हैं जिस वजह से यह मामला पूरी तरह से सुर्खियों में छाने लगा है. ऐसे में अल्लू अर्जुन पर मुकदमा चलाया जा रहा है.
इस वजह से लगा आरोप
सामाजिक कार्यकर्ता ने इस तरह के भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है जहां उन्होंने कहा है कि विशेष विज्ञापन जिसमें अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को चेहरे के रूप में दिखाया गया था, भ्रामक था और गलत जानकारी दी गई थी जहां अंबरपेट पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज की गई है जहां अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पर धोखा देने का आरोप लगाया गया है और उन पर मुकदमा चलाया जा रहा है. वही सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन को उनके फैंस का पूरा समर्थन मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन के ऊपर सरकारी परिवहन सेवाओं की अवहेलना करके एक बाइक ऐप को बढ़ावा देने को लेकर चेतावनी भी दी गई है.
Allu Arjun की अलग है छवि
इससे पहले अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपने फैंस के लिए पान मसाला की करोड़ों की डील ठुकरा दी थी. खासकर ऐसी परिस्थिति में जब बॉलीवुड के बड़े- बड़े स्टार पान मसाला का ऐड करते नजर आ रहे थे. इतना ही नहीं कई बार अल्लू अर्जुन द्वारा ऐसा कदम उठाया गया है जिसकी लोग हमेशा से प्रशंसा करते नजर आते हैं. इसके अलावा अपनी फिल्मों की वजह से हमेशा अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) लोगों के दिनों में छाए रहते हैं.
कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं Allu Arjun
बीते दिनों अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपने सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज को लेकर खूब चर्चे में छाए हुए थे जहां फिल्म की स्टोरी से लेकर फिल्म के गाने ने खूब धमाल मचाया था. अल्लू अर्जुन के बारे में हमेशा यह बात कही जाती है कि यह एक ऐसे अभिनेता हैं जो किसी भी परिस्थिति में अपने उसूलों के सामने झुकते नहीं है. यही वजह है कि अल्लू अर्जुन अपने टीवी कमर्शियल को काफी जिम्मेदारी से चुनते हैं ताकि उन पर किसी तरह का कोई सवाल न उठे और उनकी छवि को कोई नुकसान ना पहुंचे. कई बार अभिनेताओं को इसी वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है.