मेरे बाबू ने आज गेंद खाया…, KL Rahul की धीमी पारी से सोशल मिडिया पर हुई फजीहत

मेरे बाबू ने आज गेंद खाया..., KL Rahul की धीमी पारी से सोशल मिडिया पर हुई फजीहत
लम्बे समय के बाद एशिया कप से भारतीय टीम में वापसी करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करते हुए नसीम शाह के पहले गेंद पर आउट हो गए. लेकिन भारत नो उस मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया. जिसके बाद भारत का एशिया कप में दूसरा मुकाबला हांगकांग से आज था, जिसमें भारतीय टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी की.
केएल राहुल नें फिर से किया खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ ट्रोल हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने दुसरे मैच में भी खराब प्रदर्श कर ट्रोल करने का मौका दे दिया है. उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 39 गेंद में 2 छक्को के सहारे मात्र 36 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल के इस प्रदर्शन के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब फजीहत का सामना कर्न्ना पद रहा है.
Meanwhile athiya :- mere babu ne aaj ball khaya. #AsiaCupT20 #IndvsHkg#kLrahul#PratikSehajpal pic.twitter.com/jUmrdGjZC0
— memeswala (@memeswalaa) August 31, 2022
KL Rahul ko chullu bhar paani mein doob marna chahiye🤌🏻
— Vishal Upadhyay (@Vishalinreal) August 31, 2022
When KL Rahul stops playing at a Strike Rate under 100
— Abdullah A 🇮🇳 (@abdullahkunda) August 31, 2022
Meanwhile everyone while @klrahul s batting..
“wah kya batting kar raha hai..!” pic.twitter.com/zbd75JoaZX
— Rajat Gawade (@imRj_Gawade) August 31, 2022
Kl Rahul se lag hi nahi raha
Agar esa hi chala to bhai kuch bhi ho sakta drop bhi— Borish_81🇮🇳 (@Borish81) August 31, 2022
सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने किया कमाल
रोहित शर्मा के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली और केएल राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेलते हुए हांगकांग के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. दोनों बल्लेबाजो ने धुआंधार पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें सूर्यकुमार यादव ने सबसे ते अर्धशतकीय पारी खेली. सूर्यकुमार ने मात्र 26 गेंद में 6 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 68 रन बनाए. वहीं किंग कोहली ने 44 गेंदों में 1 चूका और 3 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए और होंगों को 193 का लक्ष्य दे दिया.
हालांकि हांगकांग के बल्लेबाजों की खराब साझेदारी ने उन्हें इस मुकाबलें में हरा दिया. हांगकांग टीम नें 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में मात्र 152 रन बना पाई और 40 से भारत के सामने हार गई.
यह भी पढ़ें- Team India पहुंची सुपर 4 में, हांगकांग को बुरी तरह हराया