Shreyas Iyer ने खरीदी लग्जरी कार, कीमत सुन चौंक जाएंगे आप

Shreyas Iyer अपनी स्टाईलिश बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। बल्लेबाजी के साथ साथ अय्यर को लग्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक हैं। इसी शौक को पूरा करते हुए अय्यर ने एक लग्जरी एसयूवी कार खरीदी है। अय्यर ने मर्सिडीज की एएमजी 63 4 मैटिक एसयूवी जी वैगन कार खरीदी है। इस कार की कीमत करोड़ो रुपए है और सोशल मीडिया पर इसकी फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
इतने करोड़ की है G Wagon
Shreyas Iyer ने जो एसयूवी जी वैगन कार खरीदी है। उसकी कीमत 2.45 करोड़ रुपए है। इस कार की खासियत यह है कि इसमें एएमजी 4.0 लीटर वी8 बिटर्बो इंजन लगा हुआ है जो कि इसे 585 हॉर्स पावर की क्षमता देता है। वहीं 850 एनएम पीक टॉर्क भी पैदा करते है। इस कार की स्पीड की बात करें तो यह महज साढ़े 4 सेंकड में जीरे सो 100 की स्पीड पकड़ लेती है।
Gearing up for India’s next assignment in the shortest format after the Indian Premier League (IPL), premier batter Shreyas Iyer recently drove home a new car before joining the national team. Iyer, who has bought a Mercedez-Benz 63 worth Rs 2.45 crore. IPL Lottery. But KKR lost pic.twitter.com/hz8kxVZw0e
— AVNISH RAO (@_avnishrao) June 2, 2022
मुंबई की लैंडमार्क कार्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को नई मर्सिडजी बेंज जी63 के लिए बधाई है। हम इस अपने इस स्टार परिवार में Shreyas Iyer का स्वागत करेत हैं और उम्मीद करते हैं कि वह इस कार को चलाने में उतना ही आनंद लेगें जितने हम उनके कवर ड्राईव को देखने में आनंदित होते हैं।
Shreyas दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेंगे वापसी
आईपीएल का 15वां सीजन खत्म हो चुका है। अब भारतीय टीम के सामने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की चुनौती है। भारत को 9 जुलाई से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इसलिए अय्यर इस मौके को भुना सकते हैं और विश्वकप टीम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं। अय्यर अपनी चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। अब उनके पास अच्छा मौका है।
ये भी पढ़े- Sehwag का बड़ा खुलासा, साल 2008 में Dhoni की वजह से लेने वाले थे संन्यास; इस खिलाड़ी ने रोका