एशिया कप में Afghanistan के हारते ही टीम इंडिया के लिए सारे रास्ते बंद

एशिया कप में Afghanistan के हारते ही टीम इंडिया के लिए सारे रास्ते बंद
एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान (Afghanistan) के हारते ही टीम इंडिया का सफर यहीं पर खत्म हो गया. दरअसल अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में अगर अफगानिस्तान इस मुकाबले को जीत जाती तो भारत के लिए एशिया कप में बने रहना आसान हो सकता था लेकिन सुपर 4 मुकाबले में बेहद ही रोमांचक मुकाबले के साथ पाकिस्तान ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को 1 विकेट से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ टीम इंडिया के लिए इस बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं.
जीता हुआ मुकाबला हार गया Afghanistan
एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में टॉस हारकर अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने पहले बल्लेबाजी की जिसने 20वें ओवर में छह विकेट गंवाकर 129 रन बनाए और पाकिस्तान की टीम को 130 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19.9 ओवर में रहते ही 131 रन बनाकर मैच जीत लिया और एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) की हार की कई वजह नजर आई जिस वजह से जीता हुआ मुकाबला उन्हें गंवाना पड़ा.
यह भी पढ़ें- फाइनल में पहुंचते ही Babar Azam ने भारत के जख्मों पर छिड़का नमक
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा फाइनल
एशिया कप (Asia Cup) में लगातार अपना जीत का लय बरकरार रखने वाली श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 11 सितंबर को खिताबी मुकाबला देखने को मिलेगा. देखा जाए तो यह मुकाबला इन दोनों टीमों के अलावा भारत के लिए भी कई मायने में अहम था जहां अफगानिस्तान की जीत केवल अफगानिस्तान नहीं बल्कि भारत को भी एक उम्मीद देने का काम करती लेकिन अफगानिस्तान के हारते ही अब इन दोनों टीमों का सपना एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में पहुंचने का पूरी तरह खत्म हो चुका है.
यह भी पढ़ें- Bhuvneshwar Kumar बने विलेन! क्या रोहित अब भी नहीं देंगे मौका?
आज होगा केवल औपचारिक मैच
अगर पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान (Afghanistan) जीत जाती तो आज का मुकाबला कई मायने में अफगानिस्तान और भारत दोनों के लिए अहम होता लेकिन एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में पाकिस्तान की जगह बनने के बाद अब आज भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला केवल औपचारिक मैच रहेगा क्योंकि श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 11 सितंबर को महा मुकाबला होना पूरी तरह से तय हो गया है. देखा जाए तो श्रीलंका और पाकिस्तान एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत से ही बेहद शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है जो सीधे अब फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें- एशिया कप में फ्लॉप होने के बाद KL Rahul करने जा रहे शादी
रोचक रहा यह मुकाबला
एशिया कप (Asia Cup) 2022 के सुपर-4 राउंड के मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 129 रनों का लक्ष्य दिया तब ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान बहुत पहले ही इस खेल को खत्म कर देगी लेकिन यह मैच भी आखिरी ओवर तक गया जहां 19.2 ओवर तक आते-आते पाकिस्तान ने इस खेल को खत्म करके एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में अपनी जगह बना ली जहां इस जीत के हीरो रहे नसीम शाह ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर पूरे गेम को पलट दिया.
यह भी पढ़ें- ICC T20 Ranking में बाबर आजम की बादशाहत खत्म, ये खिलाड़ी बना दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज