अब साल 2023 में होगा Asian Games का आयोजन, इस वजह से बदला गया फैसला

इस साल होने वाले एशियन गेम्स (Asian Games) को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट जारी कर दिया गया है जिसका आयोजन अब अगले साल 2023 में किया जाएगा जिस बात की जानकारी एशियाई ओलंपिक परिषद ने दी है जिनके मुताबिक ये खेल 23 सितंबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक खत्म होगा. दरअसल एशियन गेम्स (Asian Games) का आयोजन इसी साल 10 से 25 सितंबर तक होना था लेकिन बढ़ते कोरोनावायरस को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
कोरोना के कारण लिया गया फैसला
चीन में बढ़ते कोरोनावायरस के मामले को देखते हुए इस साल 6 मई को इन खेलों को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा जहां बताया गया कि काफी सोच विचार कर के एशियाई खेलों (Asian Games) के लिए नई तारीखों का ऐलान किया गया है जहां टास्क फोर्स ने पिछले 2 महीने में तीन ओलंपिक समिति हांगजो एशियाई खेलों की आयोजन समिति और अन्य हित धारकों के साथ खेलों के आयोजन के लिए उपयुक्त समय ढूंढने पर काफी विचार-विमर्श किया है.
Following the agreement reached by all parties concerned, the OCA Executive Board has approved that the 19th Asian Games Hangzhou 2022 will be held from 23 September to 8 October 2023.#Hangzhou #AsianGames #Agreement #Opening @AsianGamesOCA pic.twitter.com/tihKwBs25k
— 19th Asian Games Hangzhou 2022 Official (@19thAGofficial) July 19, 2022
बाकी देशों ने जाहिर की चिंता
दरअसल एशियाई खेलों (Asian Games) का आयोजन चीन में हांगझू शहर में होना था जिसके लिए 56 मैदान भी तैयार किए गए थे जिससे पहले शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन भी किया है. हालांकि ओलंपिक के दौरान बायो बबल बनाया गया था. जहां कोरोनावायरस के खतरे की वजह से भारत समेत कई देशों ने एशियाई खेलों (Asian Games) में हिस्सा लेने पर चिंता जाहिर की थी लेकिन अब खेलों के 1 साल तक टलने की वजह से यह चिंताएं खत्म होती नजर आ रही है.
अगले साल स्थिति में हो सकता है सुधार
भारत के इन खेलों में भाग लेने पर खेल मंत्री ने भी यह साफ कह दिया था कि जब तक इस पर आखिरी फैसला नहीं लिया जाएगा किसी तरह की कोई बात नहीं कह सकते हैं जहां लगातार यह देखा जा रहा था कि इस में भाग लेने वाले सभी देश इस पर चर्चा कर रहे थे. उम्मीद है कि अगले साल तक कोरोनावायरस का खतरा कम हो सकता है जिसके बाद इस खेल का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- मैदान पर आते ही Ben Stokes के छलके आंसू, आखिरी वनडे मैच में दिखे भावुक