Deepak Hooda ने अकेले Team India को जीताई सीरीज, दर्ज किया ये खास रिकॉर्ड

भारत और आयरलैंड के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 4 रनों से हरा दिया है जहां इस बीच दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए खास प्रदर्शन किया जिस वजह से वह सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहे जिन्होंने अपनी शतकीय पारी से टीम इंडिया की जीत में बहुत बड़ा योगदान दिया. इसी शतक के साथ दीपक हुड्डा ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाया है जहां वह कई बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी भी कर चुके हैं.
Deepak Hooda ने जड़ा शतक
भारत और आयरलैंड के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के लिए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया. यही वजह है कि उनके स्कोर की वजह से टीम इंडिया 225 रन बनाने में कामयाब हो पाई. दीपक हुड्डा ने इस मैच में 57 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए जहां इस बीच उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के भी लगाए. यही वजह है कि यह मैच का फैसला टीम इंडिया के पक्ष में रहा. हालांकि इस बीच उन खिलाड़ियों ने बेहद खराब प्रदर्शन दिखाया जिनसे काफी उम्मीदें थी.
बनाया खास रिकॉर्ड
आयरलैंड के साथ हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में जब टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए तब नंबर 3 पर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला और 57 गेंदों पर 104 रन बनाते हुए अपने शतक पूरा किया. इसी के साथ वह भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने वाले चौथे खिलाड़ी बन चुके हैं. इससे पहले रोहित शर्मा ने यह कमाल किया था. वही केएल राहुल ने भी दो शतक बनाए हैं. उसके बाद सुरेश रैना ने टी-20 इंटरनेशनल में 1 शतक लगाया है.
#INDvsIRE | ‘Sanju is my childhood friend’: Deepak Hooda reacts to record-breaking partnership with Samson in 2nd T20I https://t.co/jSpLJmDtyN
— Republic (@republic) June 29, 2022
भारत ने चुनी पहले बल्लेबाजी
भारत और आयरलैंड के बीच हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने सबसे पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जहां 20 ओवर में सात विकेट गंवाते हुए 225 रन बनाए. इस बीच दीपक हुड्डा, संजू सैमसन ने बेहद ही महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो सूर्यकुमार यादव केवल 15 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या भी 15 रन पर आउट हुए. दूसरी ओर देखा जाए तो आयरलैंड के बल्लेबाजों ने अपनी टीम को बेहद ही शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन बीच में टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाते हुए उन्हें रन बनाने का मौका नहीं दिया.
ये भी पढ़े- Team India के साथ सीरीज खेलने से पहले इंग्लैंड के कप्तान ने क्रिकेट से लिया संन्यास