‘विराट भाई से मैं…,’ तूफानी पारी के बाद Suryakumar Yadav का शानदार इंटरव्यू, BCCI ने शेयर किया ये खास विडियो

'विराट भाई से मैं...,' तूफानी पारी के बाद Suryakumar Yadav का शानदार इंटरव्यू, BCCI ने शेयर किया ये खास विडियो
Suryakumar Yadav: भारतीय टीम टी20 और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के दौरे पर है. जहां तीन टी20 सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया, दुसरे मुकाबले में भारत ने कीवी टीम को 65 रनों से मात दी. इस दौरान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला असमान से बाते कर रहा था. स्काई ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली.
अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के अपने नाम किए. इस मुकाबले के बाद युजवेंद्र चहल नें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का चहल टीवी (Chahal TV) पर मजेदार इंटरव्यू लिया, जिसे बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हेंडल से शेयर किया. इस इंटरव्यू को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
Suryakumar Yadav का शानदार इंटरव्यू
युज्वेन्द्र चहल के टीवी शो पर इंटरव्यू देते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा की,
‘I am veri ownerd to be a part of chahal tv (मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो मुझे चहल टीवी पर आने का मौका मिला). इस शो पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है. अच्छा लगता है जब सब लोग मैसेज करते हैं ट्वीट करते हैं. मैं बहुत कुछ सीखता हूं उनसे. जब सचिन सर फैन फ्रेचाइज क्रिकेट खेलते थे तो मैं उनके साथ खेला हूं और उनसे बहुत कुछ सीखा हूं. विराट भाई से हमेशा सीखता हूं जब भी हम साथ में खेलते हैं’.
From receiving appreciation from the likes of @sachin_rt & @imVkohli to answering the question of one lucky fan 🙌🏻 #NZvIND | @yuzi_chahal
The latest episode of Chahal TV features centurion @Surya_14kumar 😎 – By @ameyatilak
Full interview🔽https://t.co/Q1VRn7xrVW pic.twitter.com/dRNWJZJZh4
— BCCI (@BCCI) November 21, 2022
जीत के बाद फैंस के बीच पहुंचे SKY
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तूफानी 111 रनों की शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 65 रनों से न्यूजीलैंड को हराया. इसके बाद भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस के बीच पहुंच गए जिसके बाद फैंस ने उनके साथ ढेर सारी सेल्फी ली.
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जिसके बाद भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कीवी टीम के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए केन विलियमसन की कीवी टीम 18.5 ओवर में 126 पर ढेर हो गई और भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 65 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से अपनी बढ़त बना ली.
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, Kane Williamson हुए टीम से बाहर