IND vs ENG: ऋषभ पंत ने 100 छक्के पूरे करते हुए तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने जो प्रदर्शन दिखाया है उसके दम पर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह टीम इंडिया के एक मजबूत और महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. इस टेस्ट मैच (IND vs ENG) में ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से कमाल करते हुए कई रिकॉर्ड दर्ज किए जिन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. दरअसल पहले दिन के खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत ने 111 गेंदों पर 146 रन की शानदार पारी खेली.
पूरा किया अपना 100 छक्का
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रहे टेस्ट मैच में 24 वर्षीय ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 100 छक्का पूरा कर लिया. इसी के साथ ऋषभ पंत ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना के नाम था. दोनों ही खिलाड़ी ने 25 साल की उम्र में यह कारनामा कर चुके हैं जहां अब ऋषभ पंत भी इस सूची में आ चुके हैं.
पूरा किया अपना 10वां अर्धशतक
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रहे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 छक्के लगाने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं जहां इस मामले में रोहित शर्मा के नाम सबसे अधिक 464 छक्के हैं. वहीं इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर हैं जिनके नाम 352 छक्के हैं. तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है जिनके पास 264 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. इसी के साथ इस टेस्ट मैच (IND vs ENG) में ऋषभ पंत ने अपना 10वां अर्धशतक भी पूरा किया.
– Century at The Oval.
– Century in Sydney.
– Century in Ahmedabad.
– Century at The Newlands.
– Century at The Edgbaston.– One man, Rishabh Pant! pic.twitter.com/sbFp2pfakY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 1, 2022
विकेटकीपर के तौर पर रचा इतिहास
भारत और इंग्लैंड (ENG vs IND) के बीच हुए मुकाबले में ऋषभ पंत टेस्ट मैच में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन चुके हैं. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी और सैयद किरमानी भी टेस्ट मैचों में 2000 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं जहां यह उपलब्धि हासिल करते ही हर तरफ ऋषभ पंत का नाम गूंज रहा है जहां सोशल मीडिया पर लोग ऋषभ पंत के इस धमाकेदार प्रदर्शन की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़े- Deepak Hooda को सता रहा टीम इंडिया से बाहर होने का डर, बताई वजह