IND vs IRE: दूसरे मैच में Hardik Pandya ने इन दो खिलाड़ियों को किया बाहर

भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 2 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है. दरअसल इस वक्त टीम इंडिया के पास 1-0 की बढ़त हासिल है. ऐसे में हार्दिक पांड्या दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगे जिसके लिए उन्होंने साफ-साफ अपनी रणनीति भी जाहिर की है जहां प्लेइंग इलेवन से दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
इन खिलाड़ियों को किया बाहर
आयरलैंड और भारत (IND vs IRE) के बीच हुए पहले मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड चोट की वजह से मैदान में नहीं उतर पाए थे जहां उम्मीद है कि इस मैच में भी वह नहीं खेल पाएंगे. वहीं दूसरी तरफ इस मुकाबले में रवि बिश्नोई की जगह यूज़वेंद्र चहल गेंदबाजी करते नजर आएंगे क्योंकि चहल का प्रदर्शन बिश्नोई से काफी बेहतर है. देखा जाए तो ऋतुराज गायकवाड की जगह जब दीपक हुड्डा ओपनिंग करने उतरे तो उन्होंने अपने बल्ले से खूब कमाल दिखाया.
ऐसी होगी मिडिल ऑर्डर
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में माना जा रहा है कि ईशान किशन और वेंकटेश अय्यर ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं जहां तीसरे नंबर पर दीपक हुड्डा और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और पांचवे नंबर पर खुद कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं. वही इस मैच में नंबर 6 पर मैच फिनिशर कहलाने वाले दिनेश कार्तिक अपने बल्ले से कमाल दिखाने उतरेंगे.
ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले में वेंकटेश अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, यजुवेंद्र चहल, उमरान मलिक और भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया गया है. इसी के साथ यह कहा जा रहा है कि इस मैच में आवेश खान को प्लेइंग इलेवन से बाहर बिठाया जाएगा और उनकी जगह हर्षल पटेल को मौका मिलेगा.
ये भी पढ़े- अब Rohit Sharma को छोड़ देनी चाहिए टी-20 मैचों की कप्तानी, वीरेंद्र सहवाग ने कहीं बड़ी बात