IND vs SA सीरीज जीतने के लिए Rishabh Pant को करना होगा इन खिलाड़ियों को बाहर

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है जहां अभी दोनों टीम 2-2 की बराबरी पर हैं. ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए कई बदलाव करते हुए कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाना होगा तभी इस सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा हो सकता है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में किसे जगह मिलती है और कौन बाहर होता है.
इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चल रही सीरीज में माना जा रहा है कि कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अक्षर पटेल को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं क्योंकि बीते मैचों में वह पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए हैं जहां कई बार इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा है. ऐसे में माना जा रहा है कि ऋषभ पंत इस खिलाड़ी को बाहर करके वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल कर सकते हैं.
इन खिलाड़ियों पर भी नजर
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चल रही सीरीज में केवल अक्षर पटेल ही नहीं बल्कि कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने बेहद ही खराब प्रदर्शन दिखाया जिनमें ऋतुराज गायकवाड का नाम भी शामिल है. यह ऐसा नाम है जो इस सीरीज में ओपनिंग करने जरूर आएं पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. ऐसे में माना जा रहा है कि या तो अक्षर पटेल या फिर ऋतुराज गायकवाड दोनों में से किसी को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते है.
काफी रोचक था पिछला मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचो की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला टीम इंडिया ने जीतकर इस सीरीज में 2-2 से बराबर कर लिया है जहां 19 जून को होने वाले इस सीरीज के फाइनल मुकाबले में यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह सीरीज किसके पक्ष में होगी. देखा जाए तो सीरीज का शुरुआती दोनों मुकाबला जीतने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम का हौसला आसमानों पर था लेकिन अब टीम इंडिया ने इस सीरीज में बराबरी कर ली है.
ये भी पढ़े- जब Rohit Sharma ने Shardul Thakur को दी धमकी, कहा- मैच खत्म होने के बाद सिखाऊंगा सबक