IND vs WI: तीसरे वनडे मैच में रविंद्र जडेजा की होगी एंट्री, ये खिलाड़ी होंगा बाहर

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में रविंद्र जडेजा की एंट्री हो सकती है. दरअसल पिछले दो मुकाबले में रविंद्र जडेजा चोट की वजह से नहीं खेल पाए जहां तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है लेकिन रविंद्र जडेजा की एंट्री होते ही प्लेइंग इलेवन से एक खिलाड़ी को बाहर बिठाया जाएगा जहां यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि रविंद्र जडेजा सीरीज (IND vs WI) के तीसरे मैच में कैसा प्रदर्शन दिखाते हैं.
ये खिलाड़ी होगा बाहर
दरअसल भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले के लिए रविंद्र जडेजा पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और ऐसा पूरी तरह माना जा रहा है कि रविंद्र जडेजा को इस मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है जिसके लिए अक्षर पटेल को बाहर किया जाएगा. हालांकि पिछले मुकाबले में अक्षर पटेल ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए टीम इंडिया के लिए 64 रनों की शानदार पारी खेलकर मैच जिताया था. हालांकि अभी आधिकारिक रूप से की थी किसी बदलाव का ऐलान किया गया है.
पिछले मुकाबले में किया शानदार प्रदर्शन
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. एक तरफ अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा रहा है जिन्हें पिछले दोनों मुकाबले में बाहर बिठाया गया था. वही दोनों वनडे मुकाबले में शानदार पारी खेलने वाले अक्षर पटेल के ऊपर खतरा मंडरा रहा है जिन्हें रविंद्र जडेजा के आते ही बाहर किया जा सकता है. सीरीज (IND vs WI) के पहले वनडे मुकाबले में अक्षर पटेल ने 11 और दूसरे वनडे मुकाबले में 64 रनों की शानदार पारी खेली है.
ये होगी संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले तीसरे वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया की तरफ से शिखर धवन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह को जगह मिली है. दरअसल इस मुकाबले (IND vs WI) में दो बड़े बदलाव किए गए हैं जहां एक तरफ युजवेंद्र चहल और आवेश खान को आराम दिया गया है. वही इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह खेलते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli को कैसे खेलना है ये बताना किसी का अधिकार नहीं, रॉबिन उथप्पा ने किया समर्थन