IND vs WI: अर्शदीप सिंह को प्लेइंग XI में मौका नहीं मिला तो सोशल मीडिया पर लोगों ने मचाया बवाल

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में भले ही टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली हो लेकिन अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलने पर सोशल मीडिया पर लोग जमकर ट्वीट करते नजर आ रहे हैं. दरअसल इससे पहले यह कयास लगाए जा रहे थे उन्हें पहले वनडे मुकाबले में अगर जगह नहीं मिली तो दूसरे वनडे मुकाबले में शिखर धवन जरूर प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दूसरे वनडे मुकाबले (IND vs WI) में भी इस खिलाड़ी को पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया जो फैंस को पसंद नहीं आया.
सोशल मीडिया पर लोगों ने मचाया बवाल
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में फैंस को यह उम्मीद थी कि शिखर धवन अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे लेकिन इस खिलाड़ी को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया. आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में इस खिलाड़ी को खेलने का मौका दिया गया था. उस मैच के बाद युवा गेंदबाज को मौका नहीं मिला. जहां सोशल मीडिया पर लोग अब अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल करने की मांग कर रहे हैं क्योंकि यह खिलाड़ी आईपीएल के बाद से ही लगातार बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे है.
“Injustice continues”
“Ridiculous captaincy by Dhawan”
Twitter fumes after #ArshdeepSingh 🇮🇳 misses out second #WIvIND ODI.https://t.co/gRyFpJmEUG
— Firstpost Sports (@FirstpostSports) July 25, 2022
टीम मैनेजमेंट पर उठे सवाल
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में भी अर्शदीप सिंह को जगह नहीं दिए जाने पर लोग जमकर शिखर धवन के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं जिनका मानना है यह गेंदबाज प्रतिभा का धनी है और वेरिएशन मास्टर है. दरअसल अर्शदीप सिंह किसी भी तरह की स्विंग कराने में सक्षम है जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इस खिलाड़ी की तारीफ कर चुके हैं. कई लोगों ने वेस्टइंडीज और भारत (IND vs WI) के बीच दूसरे वनडे में इस खिलाड़ी को जगह नहीं दिए जाने पर टीम मैनेजमेंट और कोच राहुल द्रविड़ की भी आलोचना की है.
यह भी पढ़ें- KL Rahul के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलना मुश्किल
टीम इंडिया ने जीती सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में जीत हासिल करके टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है जहां वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी जान लगा दी लेकिन ऐसा करने में वह सफल नहीं हो पाए. एक तरफ इस मैच में ओपनिंग बल्लेबाज खेल रहे तो ही मिडिल ऑर्डर ने फिर से कमाल दिखाया. अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से अपने दम पर टीम इंडिया को यह मैच जिताया है जहां सोशल मीडिया पर अक्षर पटेल को लेकर जमकर ट्वीट किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs WI: मौका मिलते ही श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दर्ज किया ये खास रिकॉर्ड