IND vs WI: Axar Patel की शानदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया ने जीती सीरीज

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है जहां इस मुकाबले के हीरो रहे अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपने बल्ले से नाबाद 64 रनों की शानदार पारी खेलकर हर किसी को चौंका दिया और 50वें ओवर तक धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. दरअसल इस रोचक मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया जहां अब टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है.
Axar Patel बने प्लेयर ऑफ द मैच
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 33 गेंदों पर 64 रन की शानदार पारी खेली. एक समय था जब वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के सामने टीम इंडिया की जीत बेहद ही दूर नजर आ रही थी लेकिन अक्षर पटेल की इस पारी ने टीम इंडिया के लिए इस जीत को संभव बना दिया. जब भारत का सातवां विकेट गिरा था तो उसके बाद सारी जिम्मेदारी अक्षर पटेल पर आ गई थी जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और टीम इंडिया को जीत दिलाई.
आखिरी ओवर में पलटा मैच
दरअसल इस मुकाबले (IND vs WI) के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इस मैच को बेहद ही शानदार तरीके से खत्म किया. इसी के साथ भारतीय टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ यह लगातार 12वी जीत रही है. आपको बता दें कि सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 311 रन का लक्ष्य भारत के सामने रखा जहां टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. इस मुकाबले में शिखर धवन केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं शुभ्मन गिल 45, सूर्यकुमार यादव 9, श्रेयस अय्यर ने 63 रन तो वही संजू सैमसन ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए 54 रन बनाया.
Axar Patel’s match winning innings last night. Just fantastic, what a knock. pic.twitter.com/rttgpMlmAF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 25, 2022
टीम इंडिया ने जीती सीरीज
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए दूसरे वनडे मुकाबले में जीत हासिल करके टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है जहां वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी जान लगा दी लेकिन ऐसा करने में वह सफल नहीं हो पाए. एक तरफ इस मैच में ओपनिंग बल्लेबाज खेल रहे तो ही मिडिल ऑर्डर ने फिर से कमाल दिखाया. अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से अपने दम पर टीम इंडिया को यह मैच जिताया है जहां सोशल मीडिया पर अक्षर पटेल को लेकर जमकर ट्वीट किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- भारतीय टीम में Shikhar Dhawan के होने पर जडेजा ने उठाए सवाल, बोले- वह यहां क्या कर रहा है?