IND vs WI: रद्द हो सकते हैं आखिरी के 2 T20 मुकाबले, मुश्किल में फंसी दोनों टीम

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले आखिरी दो टी-20 मुकाबले को लेकर एक बहुत बड़ा संकट गहरा चुका है जहां सीरीज के आखिरी दोनों मैच अमेरिका में होने वाले हैं लेकिन अभी भी इस बात को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है क्योंकि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज को अभी तक अमेरिका का वीजा नहीं मिला है जिस वजह से इन दोनों मुकाबले को लेकर अभी भी सस्पेंस छाया हुआ है. अगर किसी तरह दोनों टीमों के अमेरिका पहुंचने की स्थिति नहीं बन पाती है तो फिर इस मैच को टालने या रद्द रद्द करने के अलावा कोई और उपाय नहीं है.
वीजा से जुड़ी है समस्या
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले आखरी के दो टी-20 मुकाबले वीजा समस्या के कारण रुके हुए हैं. दरअसल वीजा से जुड़ी दिक्कत के लिए भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम गुआना जाएगी. यहां पर अमेरिकी एंबेसी है और वीजा के लिए सभी खिलाड़ियों की बैठक होनी है. 6 अगस्त को चौथा टी-20 मुकाबला होना है. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि तब तक सारी परेशानियां दूर हो जाएगी और अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर मैच को हर हाल में टालना पड़ेगा.
IND vs WI मैच में शुरू से हो रही दिक्कते
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले चौथे और पांचवें टी-20 मुकाबले की तारीख 6 और 7 अगस्त है. टीम इंडिया को अगर वीजा मिलता है तब गुआना से ही मियामी की फ्लाइट मिलेगी जिसमें करीब 5 घंटे का वक्त लगता है. इस सिरीज़ को लेकर शुरू से ही काफी दिक्कतें आ रही हैं. पहले टीम इंडिया का लगेज सेंट किट्स नहीं पहुंचा था जिसकी वजह से दूसरा और तीसरा टी-20 मुकाबला देरी से शुरू करना पड़ा और अब आखिरी दो मुकाबले को लेकर सामने समस्या नजर आ रही है.
टीम इंडिया के पास है बढ़त
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चल रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा के आउट होते ही टीम इंडिया लड़खड़ाने लगी थी लेकिन सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई जहां उनके आउट होने के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने भी अपने बल्ले से कमाल दिखाया और टीम इंडिया की झोली में इस जीत को डाल दी. इसके अलावा अगर गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने भी इस मुकाबले में खूब कमाल दिखाया जहां इस सीरीज (IND vs WI) में टीम इंडिया 2-1 से आगे हैं.
यह भी पढ़ें- Suryakumar Yadav के तीसरे T20 में धमाकेदार पारी से ईशान किशन पर मंडराया खतरा