IND vs WI: रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में खेला कमाल का अर्धशतकीय पारी, फैंस दे रहे हैं ये रिएक्शन

IND vs WI: आज वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का पांच मैचों के टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेल रहा है. जहां वेस्टइंडीज ने पहले टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव पहले बल्लेबाजी करने उतरे, वहीं सूर्यकुमार यादव 16 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के के बदौलत 24 रन बनाकर आउट हो गए.
रोहित शर्मा ने खेली तूफानी पारी
कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने आज कमाल की पारी खेली हैं. उनके इस पारी से सोशल मीडिया पर उनके फैंस जैम कर तारीफ कर रहे हैं. दरअसल, रोहित ने मात्र 35 गेंदों में तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक बना लिए. उन्होंने 34 गेंदों में 48 रन बनाए थे और अगले हीं गेंद पर उन्होंने बाउंड्री लगते हुए 52 बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, 44 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के के बदौलत वह 64 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हो गए.
— Defence 2022🇮🇳 (@defence2022) July 29, 2022
रोहित के फैंस के ट्वीटर रिएक्शन
रोहित शर्मा के फैंस ने उनके इस प्रदर्शन से काफी खुश नजर आ रहे हैं. एक सत्यम सिंह नाम के ट्वीटर यूजर ने लिखा है की, ‘रोहित शर्मा को इस साल एक टी20 मैच में अर्धशतक बनाते हुए देखना काफी आशाजनक है। भारत को टी20 विश्व कप के दौरान अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत होगी।’
Quite a promising sight to watch Rohit Sharma scoring a half-century finally in a T20 game this year. India will need him to be at his best during the T20 World Cup.
— Satyam Singh (@MyFreakyTweets) July 29, 2022
वहीं दुसरे यूजर ने लिखा है की, ‘मोस्ट ओवररेटेड बल्लेबाज’
Most overrated batsman
— 🌴𓃵.619 (@6onenine) July 29, 2022
रोहित के लिए तो कुछ यूजर्स आपस में लड़ते हुए दिखाई दिए.
Naam change karo 😡
— Lushang Modi (@Insecurengineer) July 29, 2022
No fact only
— Prof. Boies Pilled Bell 🪄 (@Im_Perfect45) July 29, 2022
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने MS Dhoni को 150 करोड़ रुपये के मामले में भेजा नोटिस, ये है पूरा मामला