IND vs WI: T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंचे रोहित शर्मा और ऋषभ पंत, शानदार अंदाज में हुई एंट्री

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत 29 जुलाई से होगी जिसके लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक वेस्टइंडीज पहुंचे हैं और शानदार तरह से इन खिलाड़ियों का स्वागत किया गया है. देखा जाए तो वनडे सीरीज (IND vs WI) में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली है जिसके बाद टीम की नजर अब टी-20 सीरीज पर है.
इस खिलाड़ी की हुई टीम में वापसी
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया है जो पिछले काफी समय से कई मैच नहीं खेल पाए हैं. इसके अलावा देखा जाए तो विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह सहित यजुवेंद्र चहल को इस सीरीज (IND vs WI) में आराम दिया गया है. इसके अलावा इस सीरीज में रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव भी टीम इंडिया का हिस्सा है. आपको बता दें कि भारत की वनडे टीम पहले से ही वेस्टइंडीज में मौजूद है जो आज तीन मैचों की आखिरी वनडे सीरीज खेलने उतरेगी.
केएल राहुल की बढी़ मुश्किले
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल को भी टीम में मौका मिला है लेकिन उन्हें फिटनेस साबित करना होगा तभी जाकर वह टीम में शामिल हो सकते हैं. दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे वनडे मुकाबले में राहुल कोरोनावायरस पॉजिटिव होने के कारण हिस्सा नहीं ले पाए थे जहां इस वक्त वह चोटिल भी है. ऐसे में केएल राहुल टीम इंडिया में शामिल होते हैं या नहीं यह पूरी तरह उनके फिटनेस पर निर्भर करेगा.
ये होगी संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाली T20 सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे जहां प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli को कैसे खेलना है ये बताना किसी का अधिकार नहीं, रॉबिन उथप्पा ने किया समर्थन