IND vs PAK: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ये है भारत की प्लेइंग इलेवन

IND vs PAK: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, ये है भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक बार फिर से रोचक मुकाबला बस कुछ ही मिनट में शुरू होने वाला है जिसके लिए खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक भी काफी उत्साहित है. इस वक्त दोनों टीमों के बीच टॉस हो चुका है और पाकिस्तान ने टॉस जीतकर सबसे पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है जहां देखा जाए तो इस बार टीम इंडिया बेहद ही खास रणनीति के साथ फिर से पाकिस्तान को पस्त करने के इरादे से उतरेगी. आपको बता दें कि एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ खचाखच भरी हुई है.
ये खिलाड़ी रहेंगे बाहर
भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK)के बीच मुकाबले में इस बार देखा जाए तो चोट की वजह से रविंद्र जडेजा बाहर है और आवेश खान को बुखार है. वही देखा जाए तो दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को बाहर रखा गया है और रविंद्र जडेजा के चोट के बाद ऐसा माना जा रहा था कि अक्षर पटेल को उनकी जगह पर उतारा जाएगा लेकिन दीपक हुड्डा पर भरोसा जताया गया है जहां रवि बिश्नोई और यूज़वेंद्र चहल के रूप में टीम इंडिया के पास दो स्पिनर मौजूद है.
पिछले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया
अगर 28 अगस्त को हुए मुकाबले पर एक नजर डालें तो भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK) को कड़ी टक्कर देते हुए 5 विकेट से हराया जहां उस मुकाबले में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने वह कमाल दिखाया जिनकी उम्मीद भी कोई नहीं कर सकता था. यही वजह है कि इस बार भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले के लिए पाकिस्तान पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना चाहेगा ताकि इस बार वह भारत के खिलाफ इस मुकाबले को जीत सके.
वही देखा जाए तो इस वक्त टीम इंडिया की यही रणनीति होगी कि वह इस मुकाबले में भी पाकिस्तान को हराकर अपनी जीत का लय बरकरार रखना चाहेगी और एशिया कप की खिताब की ओर आगे बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli को पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा- कभी भी कोहली, सूर्यकुमार यादव या रोहित शर्मा नहीं बन सकते
ये है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आज होने वाले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
Three changes for #TeamIndia going into this game.
Deepak Hooda, Hardik Pandya and Ravi Bishnoi come in the Playing XI.
Live – https://t.co/xhki2AW6ro #INDvPAK #AsiaCup202 pic.twitter.com/ZeimY92kpW
— BCCI (@BCCI) September 4, 2022
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ Rohit Sharma करेंगे चहल को बाहर, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका