Asia Cup IND vs PAK: टीम इंडिया के जीता टॉस टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक को मिला मौका

Asia Cup IND vs PAK: टीम इंडिया के जीता टॉस टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक को मिला मौका
Asia Cup IND vs PAK: आज हर किसी की धड़कन है हमने वाली है जहां क्योंकि काफी इंतजार के बाद टीम इंडिया और पाकिस्तान भारत-पाकिस्तान एक दूसरे के आमने सामने आ चुकी है जहां कुछ ही मिनट में अब मुकाबला शुरू होने वाला है जिसके लिए टीम इंडिया ने टॉस जीत लिया है और सबसे पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है जहां टीम इंडिया की के लिए प्लेइंग इलेवन में जिन खिलाड़ियों को जगह मिली है उसमें एक नाम ऐसा है जिसने हर किसी को चौंका दिया है
दिनेश कार्तिक को मिला मौका
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक ने ऋषभ पंत का पत्ता काटते हुए अपनी जगह बना ली है और एक विकेटकीपर बैट्समैन की भूमिका निभाएंगे जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया की गेंदबाजी का फैसला कितना सही साबित हुआ है.
Asia Cup में भारतीय का प्लेइंग 11 में ये खिलाड़ी शामिल
Asia Cup 2022 में भारतीय टीम का प्लेइंग 11: आर शर्मा (सी), केएल राहुल, वी कोहली, एस यादव, एच पांड्या, आर जडेजा, डी कार्तिक (डब्ल्यू), बी कुमार, ए खान, ए सिंह, वाई चहल.
ASIA CUP 2022. India XI: R Sharma (c), KL Rahul, V Kohli, S Yadav, H Pandya, R Jadeja, D Karthik (wk), B Kumar, A Khan, A Singh, Y Chahal. https://t.co/00ZHIa5C0t #INDvPAK #AsiaCup2022
— BCCI (@BCCI) August 28, 2022
यह भी पढ़ें- Rohit Sharma को नहीं खलेगी जसप्रीत बुमराह की कमी, भुवनेश्वर कुमार करेंगे पाकिस्तान को तहस-नहस