IND vs WI: आज रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस, ये होगी प्लेइंग इलेवन

IND vs WI: आज रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस, ये होगी प्लेइंग इलेवन
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आज चौथा मुकाबला खेला जाना है जहां कप्तान रोहित शर्मा के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. दरअसल पिछले मुकाबले में रिटायर्ड हर्ट हो गए थे जहां चौथे मुकाबले में वह खेलेंगे या नहीं इस बात को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है. देखा जाए तो चौथा टी-20 मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद ही अहम है जहां टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज (IND vs WI) पर कब्जा करना चाहेगी.
रोहित शर्मा को लेकर सस्पेंस
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जो तीसरे टी-20 मुकाबले में 5 बॉल खेल कर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. उन्होंने बाद में अपनी इंजरी को लेकर ट्विटर के माध्यम से ट्वीट किया था और बताया था कि फिलहाल वह ठीक है. हमारे पास अगले गेम तक कुछ दिन है. उम्मीद है यह ठीक हो जाएगा. अब देखना होगा कि रोहित शर्मा चौथे टी-20 मुकाबले में खेलते हैं या नहीं.
देखा जाए तो आने वाले समय में टीम इंडिया को कई अहम सीरीज खेलनी है उस लिहाजे से कप्तान रोहित शर्मा का फिट रहना काफी महत्वपूर्ण है. अगर रोहित शर्मा टी-20 मुकाबला नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह ऋषभ पंत को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है.
ये खिलाड़ी बने सर दर्द
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अभी तक तीन टी-20 मुकाबले खत्म हो चुके हैं जहां इन तीनों ही मुकाबलों में बल्लेबाजी क्रम के श्रेयस अय्यर और गेंदबाज़ी में आवेश खान हर किसी के लिए चिंता का विषय बन चुके हैं. दरअसल टी-20 में लगातार श्रेयस अय्यर अपने बल्ले से फ्लॉप नजर आ रहे हैं जिनका खराब प्रदर्शन अब टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ा मुसीबत बन चुका है. वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाज आवेश खान भी विरोधी बल्लेबाजों को खूब रन लुटाते नजर आ रहे हैं.
ऐसे में माना जा रहा है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों को चौथे और पांचवें मुकाबले में बाहर बिठाया जा सकता है और किसी ऐसे खिलाड़ी को जगह दी जाएगी जो टीम में एक अहम भूमिका अदा कर सके.
IND vs WI मुकाबले में आज टीम इंडिया का प्लेइंग 11
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पिछले कुछ मुकाबले अगर देखें तो अभी तक इन दोनों के बीच 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच हो चुके हैं जिसमें वेस्टइंडीज ने 7 और भारत को 15 मौकों पर जीत हासिल हुई है. ऐसे में देखा जाए तो भारत के पास एक बार फिर से इस इतिहास को दोहराने का मौका है जहां आज प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को जगह मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- IND vs WI: चौथे टी-20 से बाहर हुए Shreyas Iyer, इस स्टार खिलाड़ी को मिली जगह