IPL 2022: आखिरकार युजवेंद्र चहल ने छीनी हसरंगा से पर्पल कैप ,इमरान ताहिर का तोड़ा रिकॉर्ड

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला गुजरात और राजस्थान के बीच खेला गया जिसमें यूज़वेंद्र चहल ने अपना कमाल दिखाते हुए वानिंदू हसरंगा से पर्पल कैप छीन ली है और इस सीजन वापस पर्पल कैप के विजेता बन चुके हैं. आपको बता दें कि अगर गुजरात टाइटन खिलाफ खेलते हुए यूज़वेंद्र चहल एक भी विकेट नहीं लेते तो फिर पर्पल कैप उनके पास नहीं बल्कि हसरंगा के पास होती जहां इस मैच में हारने के बाद भी चहल ने हर किसी का दिल जीत लिया है.
चहल ने तोड़ा इमरान ताहिर का रिकॉर्ड
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल में ना केवल चहल ने पर्पल कैप अपने नाम किया बल्कि वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर भी बन गए हैं जिन्होंने इमरान ताहिर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आपको बता दें कि आईपीएल 2019 में इमरान ताहिर ने 26 विकेट लिए थे जहां यूज़वेंद्र चहल ने इस सीजन 27 विकेट हासिल करके अपने आप को नंबर एक पर खड़ा कर दिया है. आपको बता दें कि इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में युजवेंद्र चहल रहे हैं जिनके बाद वानिंदू हसारंगा का नाम आता है.
#IPL2022 | Yuzvendra Chahal finishes IPL 2022 season with the Purple Cap and an all-time record #GTvRR #IPLFinal https://t.co/LE4lVDAgCa
— India Today Sports (@ITGDsports) May 29, 2022
चहल पर हुई धनवर्षा
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में यूज़वेंद्र चहल पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ी बने जिन्हे 10 लाख का कैश प्राइज दिया गया. आपको बता दें कि 17 मैचों में 27 विकेट अपने नाम करने वाले यूज़वेंद्र चहल की गेंद को खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है. उन्होंने अपने दम पर राजस्थान को कई मैच जिताया और यही वजह है कि यह टीम फाइनल में पहुंची.
गुजरात ने राजस्थान को हराया
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर अपने पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीती है जहां सबसे पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 131 रनों का लक्ष्य रखा जहां इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 18.1 ओवर में ही यह रन बना लिए जहां आईपीएल 2022 (IPL 2022) के अपने पहले ही सीजन में कमाल करने के बाद गुजरात टाइटंस हर तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं.
ये भी पढ़े- Sidhu Moosewala की मौत पर शिखर धवन ने शेयर किया पोस्ट, बताया क्यों गई उसकी जान