IPL 2022: मोहम्मद सिराज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, सीजन में सबसे ज्यादा छक्का लगवाने वाले गेंदबाज बने

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स ने बेंगलुरु को हराकर फाइनल के लिए अपनी टिकट पक्की कर ली है. वही इस बीच रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चर्चा में छाए हुए हैं जिनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है जिसको वह भूलकर भी याद नहीं रखना चाहेंगे. जहां इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2022) में बल्लेबाजों ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर जमकर चौके छक्के लगाए और इनकी खूब पिटाई हुई.
मोहम्मद सिराज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मोहम्मद सिराज आईपीएल इतिहास के इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले गेंदबाज बन चुके हैं जहां उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 31 छक्के लगाए हैं. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इससे पहले किसी गेंदबाज के खिलाफ इस तरह का शर्मनाक रिकॉर्ड देखने को नहीं मिला था. हालांकि मोहम्मद सिराज के साथ-साथ हसरंगा भी इसी सूची में है जिनके खिलाफ इस सीजन 30 छक्के लगे हैं जो सिराज से केवल एक कम है.
#IPL2022: @RCBTweets‘ @mdsirajofficial registers record of conceding most sixes in a single @IPL season
READ: https://t.co/JUE4sitIlu #Siraj pic.twitter.com/YSTJO1bAgq
— TOI Sports (@toisports) May 28, 2022
IPL 2022 में हुई छक्कों की बारिश
इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कई ऐसे उभरते हुए बल्लेबाज देखने को मिले जिन्होंने गेंदबाज के गेंद पर खूब चौके- छक्के लगाए. यही वजह है कि इस बार आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सबसे ज्यादा छक्का भी लगाया गया है. यही वजह है कि इस सीजन गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई है. अगर एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इस समय मोहम्मद सिराज और वानिंदू हसरंगा का नाम शामिल है. इसी के साथ चहल ने अभी तक इस सीजन में 27 छक्के लगवाए हैं. वहीं साल 2018 में ड्वेन ब्रावो के खिलाफ कुल 29 छक्के लगे थे.
खराब रहा मोहम्मद सिराज के लिए यह सीजन
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलने वाले मोहम्मद सिराज के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा जहां इस साल उनकी इकॉनमी रेट 10.07 रही जो कि कहीं से भी अच्छी नहीं है. हालांकि दूसरे क्वालीफायर में उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार गई है जहां अब 29 मई को राजस्थान और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़े- IPL 2022: Josh Buttler बने कोहली के लिए काल, 1 सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाकर बनाया रिकॉर्ड