IPL 2022: Trent Boult ने तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले विदेशी गेंदबाज बने

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल और गुजरात टाइटंस के बीच पहला क्वालीफायर खेला गया. इस मैच में राजस्थान के खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने ऐसा कमाल दिखाया कि अब हर कोई उनका मुरीद हो गया है. इसी के साथ उन्होंने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया है जहां इस मामले में वह पहले विदेशी खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल में यह रिकॉर्ड बनाया है. आपको बता दें कि राजस्थान और गुजरात के बीच पहला क्वालीफायर गुजरात ने जीतकर सीधे फाइनल में एंट्री कर ली है.
Trent Boult ने बनाया रिकॉर्ड
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले क्वालीफायर में ट्रेंट बोल्ट ने अपना खास कमाल दिखाया है जब गुजरात की तरफ से रिद्धिमान शाह बल्लेबाजी करने आए तो उनके सामने बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे जहां रिद्धिमान साहा को बोल्ट ने जीरो पर आउट कर दिया और इस विकेट को लेकर उन्होंने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. इसी के साथ वह आईपीएल मैचों के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं जहां पहला स्थान भुवनेश्वर कुमार का है.
Trent Boult strikes in the very first over of the innings for RR⚡
📸: Disney+Hotstar pic.twitter.com/wJMwL246z2
— CricTracker (@Cricketracker) May 24, 2022
जहीर खान को छोड़ा पीछे
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के इस मैच मे ट्रेंट बोल्ट ने ना केवल एक नया रिकॉर्ड बनाया है बल्कि उन्होंने पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जहीर खान और संदीप शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें कि पहले ओवर में जहीर खान के नाम 12 और संदीप शर्मा के नाम 13 विकेट है जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 15 विकेट लेकर हर किसी को चौंका दिया है. देखा जाए तो इस मामले में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पहले स्थान पर है.
फाइनल में पहुंची गुजरात
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के पहले क्वालीफायर में गुजरात ने राजस्थान को हराते हुए सीधे फाइनल में एंट्री मार ली है जहां इस मैच में गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया है. अपने डेब्यू सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल की पहली टीम है. सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने गुजरात के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा जहां अंतिम ओवर में गुजरात ने इस लक्ष्य को हासिल करके मैच को अपने नाम किया.
ये भी पढ़े – David Miller ने गुजरात को पहुंचाया फाइनल में, राजस्थान रॉयल्स से मांगी माफी; जानें वजह