KL Rahul दुनिया की सबसे तेज महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी के साथ कर रहे प्रैक्टिस

इंग्लैंड के साथ सीरीज के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ टी-20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए केएल राहुल (KL Rahul) जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) नेशनल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी मे केएल राहुल का सामना भारतीय महिला गेंदबाज़ से हुआ जो केएल राहुल को गेंदबाजी करती नजर आ रही है. वह महिला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि झूलन गोस्वामी है.
झूलन गोस्वामी से मिले KL Rahul
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली सीरीज को लेकर जब से केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दिया गया है तब से वह लगातार नेट पर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनका सामना महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी से हुआ जो नेट में राहुल को स्टंप्स पर फुल लेंथ डिलीवरी और ऑफ स्टंप के बाहर शार्ट गेंदबाजी करते हुए नजर आ रही है. आपको बता दें कि केएल राहुल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज में एक माने जाते हैं जो इस वक्त चोट के कारण एनसीए में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान उनकी मुलाकात झूलन गोस्वामी से हुई.
IND vs WI सीरीज मे मिला मौका
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा जिसके लिए केएल राहुल (KL Rahul) को टीम इंडिया में जगह दी गई है. दरअसल आईपीएल के बाद केएल राहुल (KL Rahul) एक भी मुकाबला टीम इंडिया के लिए नहीं खेल पाए हैं. साउथ अफ्रीका सीरीज में उन्हें बतौर कप्तान खेलने का मौका दिया गया लेकिन मैच के 1 दिन पहले ही चोट की वजह से उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा था जहां अब वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाली सीरीज को लेकर दोनों ही टीम ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.
IND vs WI सीरीज है काफी अहम
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मुकाबले में वेस्टइंडीज की तरफ से निकोलस पूरन कप्तानी करते नजर आएंगे. दरअसल वेस्टइंडीज को बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में 0-3 से हराया लेकिन पूर्ण ने तीसरे टी-20 में 39 गेंदों में 74 रन बनाए. यही वजह है कि टीम इंडिया को इन खिलाड़ियों पर खास तौर से अपनी नजर बनाए रखनी होगी जो उनका खेल बिगाड़ सकता है. आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 24 और 27 जुलाई को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे जिसके लिए वेस्टइंडीज की टीम ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Rishabh Pant ने रवि शास्त्री को थमाई शैंपेन की बोतल तो खुशी से झूम उठे दर्शक, कुछ यूं मनाया जीत का जश्न