Pakistan को लगा तीसरा झटका, भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद नवाज को किया आउट

काफी ओवर के बाद पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को तीसरा झटका लगता नजर आया जहां मोहम्मद नवाज 42 रन खेलकर पवेलियन लौटे. दरअसल मोहम्मद नवाज को भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट करवाया जहां देर से ही सही लेकिन टीम इंडिया को तीसरी सफलता मिली है जहां अभी भी इस मैच में टीम इंडिया बनी हुई है. देखा जाए तो इस वक्त पाकिस्तान (Pakistan) के शानदार खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान क्रीज पर बने हुए हैं जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
रोचक हो चुका है मुकाबला
इस वक्त पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को 27 गेंदों पर 46 रन की जरूरत है जहां 3 विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान की टीम 136 रन बना चुकी है और इस वक्त मोहम्मद नवाज के आउट होने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से बल्लेबाजी करने खुश्दिल शाह क्रीज पर आए हैं. वही देखा जाए तो अभी यह मुकाबला काफी रोचक हो चुका है जहां कुछ भी कहा नहीं जा सकता.
A much needed breakthrough from @BhuviOfficial as Mohammad Nawaz departs for 42 runs.
Live – https://t.co/xhki2AW6ro #INDvPAK #AsiaCup2022 pic.twitter.com/WflT7vUEDh
— BCCI (@BCCI) September 4, 2022
Pakistan के 4 ओवर का खेल बाकी
देखा जाए तो इससे पहले हार्दिक पांड्या और चहल ने पाकिस्तान (Pakistan) के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने की पूरी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए जहां रोहित शर्मा ने सही रणनीति अपनाते हुए भुवनेश्वर कुमार के हाथों में गेंद थमाई जहां भुवनेश्वर कुमार ने सही वक्त पर टीम इंडिया का सफलता दिलाई है. अभी भी देखा जाए तो 4 ओवर का खेल बाकी है और इस 4 ओवर के खेल में कुछ भी हो सकता है.