Pakistan की टीम को उन्ही के लोगों ने लिया अड़े हाथों, कहा- सीखने की है जरूरत…

Pakistan की टीम को उन्ही के लोगों ने लिया अड़े हाथों, कहा- सीखने की है जरूरत
एशिया कप का फाइनल मुकाबला बीते रविवार यानि की 11 सितम्बर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बिच खेला गया. जहां पाकिस्तान (Pakistan) को श्रीलंका ने 23 रन से हराते हुए एशिया कप 2022 का कप अपने नाम कर लिया. श्रीलंका एशिया कप में अभी तक 6 बार चैम्पियन बन चूका है. हालांकि एशिया कप 2022 का ये फाइनल मुकाबला जो की पाकिस्तान (Pakistan) बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया. ये बेहद ही रोमांचक मुकाबला रहा.
Pakistan का हरने का ये है कारण
पाकिस्तान (Pakistan) ने तो टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. वैसे ये सभी जानते हैं की टॉस जितने वाले के हाथ में होता है मुकाबला. लेकिन इस मैच में ये बदल गया और टॉस हरने वाला ले गया एशिया कप. बरहाल, पाकिस्तान (Pakistan) के हरने की सबसे बड़ी वजाह रही खराब फील्डिंग और बल्लेबाजो का ना चलना. जिसका नतीजा ये हुआ की पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में आ कर ट्रोफी से हाथ धोना पड़ा.
यह भी पढ़ें- Sri Lanka ने 6ठी बार जीता एशिया कप का खिताब, पाकिस्तान को दिन में दिखाएं तारे
Pakistan के फैंस ने निकला अपना गुस्सा
उमर रियाज़ नाम के पाकिस्तानी यूजर ने एक पोस्ट करते हुए लिखा की, ‘(पाकिस्तान पर मेरा आकलन) रिजवान हर मैच में धीमा (स्वार्थी बल्लेबाज), बाबर ने सभी टूर्नामेंटों में दबाव बनाया, फकर को छुट्टी चाहिए, मध्य क्रम के बल्लेबाज़ हैं 000 (पाकिस्तान के इतिहास में सबसे खराब), शादाब और नवाज थे गोल्ड, नसीम और हारिस कुल मिलाकर अच्छे हैं लेकिन बेहतर हो सकते हैं.’
उमर रियाज़ ने आगे लिखा, ‘ हसनैन को गेंदबाजी कौशल सीखने की जरूरत है, बस गति उन्हें कहीं नहीं ले जाएगी. शान और हैदर को बीच में लाकर आसिफ और खुस्दिल्ल को हटा दें. मेरा दृढ़ विश्वास है कि ये चैंपियन बनने के लिए आवश्यक बदलाव हैं और हम हमेशा सेमीफाइनल और फाइनल में कैश क्यों छोड़ते हैं.’
Hasnain need to learn bowling skill, just pace won’t get him nowhere.
Bring Shan And Haider in the middle and remove asif and khusdill.
I strongly believe these are the changes needed to become champions and why do we always drop caches in semi finals and finals.
— Umer Riaz (@uriaz0123) September 11, 2022
सहजाद हसन नाम के एक एक पाकिस्तानी फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना दुःख जताते हुए लिखा की, ‘खेल के हर पहलू में सबसे खराब तरह का मैच. कप्तानी खराब, फील्डिंग खराब, आखिरी 10 ओवर में गेंदबाजी खराब. टीम का चरित्र सबसे खराब रहा है. SL 6 W हारने के बाद अंतिम 10 में खड़ा हुआ लेकिन हम यह सोचकर विकेट खो बैठे कि हम अंतिम 5 में 20+ रन रेट का पीछा करेंगे. दयनीय.’
Worst kind of match in every facet of the game. Captaincy poor, fielding poor, bowling in last 10 overs poor. Character of team has been poorest. SL stood up in last 10 after losing 6 W but we lost by keeping wickets thinking we will chase 20+ run rate in last 5. Pathetic.
— Shahzad Hassan (@Shahzadhassan45) September 11, 2022
एक यूजर ने उर्दू में प=ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की, ‘क्रिकेट का आविष्कार काफिरों ने किया, मुसलमानों के लिए मना है !!’
کرکٹ ایجاد اے کافر دی، مسلمان واسطے حرام اے!!#AsiaCup2022Final #PAKvSL pic.twitter.com/uYtTdFRLEi
— Behind You Skipper (@psyowais) September 11, 2022
एक पाकिस्तानी फैन ने गुस्साते हुए यह तक कह डाला की, ‘”रिज़वान टी20 खिलाड़ी नहीं है” बस।’
“Rizwan isn’t T20 player” That’s it. pic.twitter.com/FEN9dnzgPq
— حمزہ کلیم بٹ (@hamzabutt61) September 11, 2022
यह भी पढ़ें- MS Dhoni बने ट्रैफिक इंस्पेक्टर, पुलिस ड्रेस में काले चश्मे के साथ आए नजर