Rishabh Pant और पांड्या ने बनाया पार्टनरशिप का नया रिकॉर्ड, इंग्लैंड की धरती पर मचाया धमाल

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने ऐसा कमाल दिखाया कि भारत ने इंग्लैंड की धरती पर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. इसी के साथ भारत ने 2-1 से इस सीरीज पर कब्जा कर लिया है जहां इस मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और हार्दिक पांड्या ने एक बेहतर साझेदारी करते हुए अपने नाम खास रिकॉर्ड दर्ज किया है. इसके बाद यह दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड में पांचवें विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने के मामले में चौथे स्थान पर आ चुके हैं.
दोनों खिलाड़ियों ने दिखाया कमाल
इस मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 133 गेंदों का सामना करते हुए 125 रन बनाए तो वही हार्दिक पांड्या ने 71 रनों की शानदार पारी खेली जहां दोनों के बीच 133 रनों की साझेदारी देखने को मिली. भारत ने सबसे पहले टॉस जीतते हुए गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो कि सही साबित हुआ जहां टीम इंडिया ने यह मुकाबला 42.1 ओवर में ही जीत लिया है. इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की जोड़ी पहले स्थान पर है.
#INDvENG #RishabhPant #HardikPandya
Hardik Pandya’s all-round brilliance and Rishabh Pant’s 125 not out off 113 balls carried India to a five-wicket win in the one-day international series decider.
More Photos 👇https://t.co/iV6kqksllz pic.twitter.com/mMXDCVcMry— Express Sports (@IExpressSports) July 18, 2022
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
सबसे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतते हुए गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवर में 259 रन बना पाई. देखा जाए तो यह टीम इंडिया के गेंदबाजों की देन है जिन्होंने इंग्लैंड को ओवर खत्म होने से पहले ही ऑल आउट कर दिया. इस बीच भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने बेहद ही शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. वहीं यूज़वेंद्र चहल को 3 और मोहम्मद सिराज को भी दो विकेट हासिल हुए जिसके बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है.
यह जीत टीम इंडिया के लिए कई मायने में अहम है क्योंकि साल 2014 के बाद यह पहली बार है जब भारत ने इंग्लिश जमीन पर सीरीज में जीत हासिल की है.
टॉप ऑर्डर का नहीं चला जादू
एक बार फिर से इस मुकाबले में देखने को मिला कि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप नजर आए. सबसे पहले शिखर धवन ओपनिंग करने आए जो केवल 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी 17 रन बनाकर पवेलियन पहुंचे जहां तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने 17 रन की पारी खेली और वह भी आउट हो गए. सूर्य कुमार ने 16 रन बनाकर पारी संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया जहां 72 के स्कोर पर भारत का 4 विकेट गिर चुका था.
ऐसी परिस्थिति में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्कोर को आगे पहुंचाया. इस बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और हार्दिक पांड्या के बीच 133 रनों की साझेदारी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें- PV Sindhu ने चीनी खिलाड़ी को हराकर जीता सिंगापुर ओपन खिताब