Rishabh Pant ने इन तीन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, अब नए खिलाड़ी की होगी एंट्री

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक अहम फैसला लेते हुए टीम के तीन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है और ऐसा माना जा रहा है कि अब टीम में नए खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है. दरअसल शुरुआती दोनों मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को हराया है जिस वजह से अब टीम इंडिया को तीसरे मुकाबले में किसी भी हाल में वापसी करनी होगी वरना यह सीरीज हाथ से चली जाएगी.
फ्लॉप साबित हुए युजवेंद्र चहल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही सीरीज में लगातार दूसरा मैच हारने के बाद पंत (Rishabh Pant) कई खिलाड़ियों पर भड़के हुए नजर आए. ऋषभ पंत का मानना है कि इस मैच में स्पिनर ने बहुत ही खराब गेंदबाजी की. आपको बता दें कि चहल ने चार ओवर में 49 रन देते हुए केवल एक विकेट हासिल की. वही अक्षर पटेल ने भी खूब रन लुटाए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली जहां इन दोनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नाराज है.
ओपनिंग में नहीं दिखा ऋतुराज का कमाल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे टी-20 मैच में सबसे पहले टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन ओपनिंग करने आए लेकिन ऋतुराज गायकवाड ने अपनी टीम के लिए कोई खास योगदान नहीं दिया और 1 रन बनाकर पवेलियन पहुंच गए जहां 20 ओवर में भारत केवल 148 रन बनाने में कामयाब रहा जिस वजह से ऋतुराज गायकवाड को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है और टीम से बाहर करने की मांग भी उठ रही है जिसे लेकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक अहम फैसला ले सकते है.
अक्षर पटेल को नहीं मिल रही सफलता
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खत्म हो चुका है जहां टीम इंडिया दोनों ही मैच को अपने हाथ से गंवा चुकी है. दोनों ही मुकाबले में अक्षर पटेल से जिस तरह की उम्मीद थी वह उस उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. पहले टी-20 में उन्होंने चार ओवर देकर 40 रन दे डाले. वहीं दूसरे मैच में भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. अक्षर पटेल की गेंद पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों का खूब बल्ला चला जिस वजह से टीम इंडिया अपने स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाई जिस वजह से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इन्हें बाहर बैठाने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़े- Team India की हार में विलेन बने यूज़वेंद्र चहल, अफ्रीकी खिलाड़ियों के खिलाफ लुटाए खूब रन