Rishabh Pant हुए कप्तानी में फ्लॉप, गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई Team India

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज को लेकर अब एक दिग्गज कमेंटेटर ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. दरअसल साउथ अफ्रीका के हाथों टीम इंडिया (Team India) के पहला मैच हारने पर कमेंटेटर सुशील दोषी ने टीम इंडिया में बहुत सारी कमी को बताया जहां उन्होंने बताया कि किस प्रकार ऋषभ पंत की कप्तानी फेल साबित हुई और इस मौके का फायदा साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने बखूबी उठाते हुए रन बनाएं.
इन खिलाड़ियों की खली कमी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया. इसके बावजूद भी टीम के गेंदबाज इस स्कोर को प्रोटेक्ट नहीं कर पाए जहां ऐसी परिस्थिति में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे बड़े गेंदबाजों की कमी साफ देखने को मिली.इन दोनों के ना होने से भारत का आक्रमण काफी कमजोर हो गया और साउथ अफ्रीका ने इसका भरपूर तरह से फायदा उठाया. दरअसल एक सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार टीम इंडिया (Team India) के कई बड़े खिलाड़ी इस सीरीज में शामिल नहीं है जिस वजह से यह सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया के हाथ से निकल गया.
चहल को नहीं दिया गया मौका
दिग्गज कमेंटेटर सुशील दोषी ने कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की रणनीति खिलाड़ियों को चुनने की बिल्कुल भी सही नहीं थी. साउथ अफ्रीका की पारी के 19वें ओवर पूरे होने तक यूज़वेंद्र चहल से दो ही ओवर कराए गए थे. चहल का इस्तेमाल अगर समझदारी से किया गया होता तो नतीजा कुछ और हो सकता था. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कप्तानी के दबाव को नहीं झेल पाते हैं. इस वजह से उनके स्थान पर हार्दिक पांड्या को अगर कप्तान बनाया जाता तो यह उससे काफी बेहतर होता
भारत के पास वापसी करने का मौका
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 जून को दूसरा T20 मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा जहां दक्षिण अफ्रीका और भारत (IND vs SA) की टीम प्रैक्टिस करने के लिए कटक पहुंच चुकी है. होटल में पहुंचते ही भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जो पांच मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है उसका पहला मैच साउथ अफ्रीका ने जीत लिया था जहां भारत के पास अभी भी वापसी करने का मौका है.
2nd T20I: Test of Pant’s captaincy as India plot comeback vs SA https://t.co/P23qWUsnOm
— TOI Top Stories (@TOITopStories) June 11, 2022
ये भी पढ़े- IND vs SA सीरीज में आवेश खान ने बल्लेबाज पर निकाला गुस्सा, बल्ले के हो गए दो टुकड़े