Rohit Sharma ने कहा- पाकिस्तान के खिलाफ बनाया अच्छा स्कोर, बस विकेट लेने से चूके

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया की हार पर चर्चा करते हुए बताया कि हमने 182 का स्कोर पाकिस्तान के सामने रखा था जो एक अच्छा था लेकिन हमने मिडिल ओवर में विकेट नहीं लिया जिसका हमें नुकसान उठाना पड़ा और यही वजह है कि यह मैच हमारे हाथ से निकल गया.
Rohit Sharma’s reaction to Asif Ali’s dropped catch by Arshdeep Singh 👀#PAKvIND #Asiacup2022 #RohitSharma pic.twitter.com/0Y1hn1qrtw
— News Core India (@NewsCoreIndia) September 4, 2022
विराट कोहली की हुई तारीफ
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रन की शानदार पारी खेली जिसकी तारीफ खुद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी की. देखा जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली द्वारा बनाया गया 60 रन का यह स्कोर कई मायने में अहम माना जा रहा है जो आगे विराट कोहली का काफी कॉन्फिडेंस बढ़ाएगा. इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी इसकी अहमियत पता है.
बाबर आजम ने खिलाड़ियों को दिया क्रेडिट
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम की जीत के बाद मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नमाज की जमकर तारीफ की जिन्होंने इस पूरे गेम को बदल कर रख दिया. यही वजह है कि मोहम्मद नवाज को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया और यह मैच पूरी तरह से पाकिस्तान के पक्ष में रहा जहां पाकिस्तान ने अपनी पुरानी हार का हिसाब बराबर करते हुए भारत को भी पांच विकेट से हराया और इस मुकाबले को जीता. देखा जाए तो आखिरी मुकाबले तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी रणनीति अपनाई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
यह भी पढ़ें- Rohit Sharma ने कहा- पाकिस्तान के खिलाफ बनाया अच्छा स्कोर, बस विकेट लेने से चूके