Rohit Sharma ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी बने

Rohit Sharma ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ी बने
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बल्ले से कमाल दिखाते हुए एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है और इस मामले में उन्होंने अपने खास दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे. उससे पहले उन्होंने अपने बल्ले से एक बहुत बड़ा कारनामा किया था.
Rohit Sharma ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
रिटायर्ड हर्ट होने से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 5 गेंद खेली और इसी 5 गेंद में उन्होंने विराट कोहली का एक खास रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोहली को पीछे छोड़ दिया है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में विराट कोहली का सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली दोनों ही के खाते में 59-59 छक्के थे लेकिन रोहित ने तीसरे मैच में एक छक्का लगाकर इस रिकॉर्ड में बढ़ोतरी कर ली जहां 5 गेंद पर 11 रन बनाकर उनकी पीठ में ऐठन होने लगी जिस वजह से वह पवेलियन लौट गए.
रोहित और विराट में है अच्छी दोस्ती
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली एक दूसरे के बेहद ही करीबी और अच्छे दोस्त माने जाते हैं. यही वजह है कि जब भी विराट कोहली पर जब सवाल होता है तो उसका जवाब रोहित शर्मा बखूबी आगे आ कर देते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने ही खास दोस्त का रिकॉर्ड तोड़ा है. देखा जाए तो विराट कोहली के खराब प्रदर्शन का फायदा कई खिलाड़ियों को मिलता नजर आ रहा है.
बीते ढाई सालों से विराट कोहली अपने बल्ले से एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं जहां इस वक्त वह वेस्टइंडीज के साथ होने वाली सीरीज से बाहर है जहां विराट कोहली एशिया कप का हिस्सा होंगे या नहीं इस बात को भी लेकर एक बहुत बड़ा सस्पेंस बना हुआ है.
मेडिकल टीम की निगरानी में है Rohit Sharma
तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम पूरे जोश के साथ मैदान पर नजर आ रही थी. उसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अचानक कमर में तकलीफ होने लगी जिसके बाद मेडिकल टीम ने ग्राउंड में आकर रोहित शर्मा का चेकअप किया जिसके बाद उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. बीसीसीआई की ओर से बताया गया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कमर में जकड़न है. फिलहाल वह मेडिकल टीम की निगरानी में है और यदि उनकी समस्या ज्यादा बढ़ जाती है तो आगे के दो मुकाबले वह नहीं खेल पाएंगे.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli ले रहे ब्रेक पर ब्रेक, पूर्व क्रिकेटर ने कहा- कोहली को आराम देने के बजाय खिलाना चाहिए