Rohit Sharma खुद जीरो पर आउट होकर दूसरों को बता रहे विलेन, ताश के पत्तों की तरह ढेर हुए टॉप ऑर्डर

Rohit Sharma खुद जीरो पर आउट होकर दूसरों को बता रहे विलेन, ताश के पत्तों की तरह ढेर हुए टॉप ऑर्डर
इंग्लैंड के साथ हुए दूसरे वनडे मुकाबले मे हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को सबसे बड़ा विलेन बताया है पर शायद वह भूल गए हैं कि इस मुकाबले में वह भी बिना कोई खाता खोले आउट हो गए थे. वही इस मुकाबले में टीम इंडिया में एक कमजोर कड़ी देखने को मिली कि जैसे ही टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज आउट हो जाते हैं तो फिर मध्यक्रम ही पूरी तरह से धराशाई हो जाता है जिस वजह से टीम इंडिया को इस मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा.
Rohit Sharma भी नहीं दिखा पाए कमाल
टीम इंडिया की ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी बिना कोई रन बनाए लौटे जहां भारत के टॉप 5 बल्लेबाज मिलकर केवल 25 रन ही बना सके. बीच के बल्लेबाजों ने थोड़ी बहुत पारी संभालने की कोशिश जरूर की पर वह ज्यादा देर तक टिके. यह कोई पहली बार नहीं है. दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया का जो हाल हुआ वहां कोई पहली बार नहीं है इससे पहले 2019 में भी टीम इंडिया को इसी तरह बुरी तरह हारना पड़ा था.
खराब प्रदर्शन के कारण हारी Team India
सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 247 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजों ने तुरंत घुटने टेक दिए. ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) खाता खोले बिना ही आउट हो गए. इसके अलावा शिखर धवन केवल 9 रन बना पाए. ऋषभ पंत भी बिना कोई रन बनाए आउट हुए. वही विराट कोहली ने 16 रनों की पारी खेली जहां इस तरह टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह इस मुकाबले में फेल रहे.
भारत ने 31 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने पारी संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन वह ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए.
धराशाई हुई Team India
इंग्लैंड के स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया स्कोर के आसपास भी नहीं पहुंच पाई जहां 247 का टारगेट पूरा करना तो दूर टीम इंडिया 146 रन पर ही ऑल आउट हो गई और इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हराया. इसी के साथ अब तीन मैचों की वनडे सीरीज एक-एक की बराबरी नजर आ रही है जहां 17 जुलाई को इस सीरीज का तीसरा मुकाबला होने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह सीरीज किसके पक्ष में होगी. हालांकि यह बात भी सच है कि इस मुकाबले में पिच को लेकर भी तरह-तरह की बातें कही जा रही थी जिसका जवाब बल्लेबाजों के पास नहीं था.
यह भी पढ़ें-Virat Kohli को बनाया जा रहा बलि का बकरा, पाकिस्तानी दिग्गज का आरोप