Rohit Sharma ने संजू सैमसन को फिर किया नजरअंदाज, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में नहीं दी जगह

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी जिस वजह से फैंस काफी नाराज है. दरअसल इस मैच में संजू सैमसन को नजरअंदाज करके कई नए चेहरे को जगह दी गई जिस वजह से बीसीसीआई पर लोगों का गुस्सा साफ नजर आया. देखा जाए तो संजू सैमसन ने बीते मैच में अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया था जिस वजह से वह इस मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल होना डिजर्व करते थे.
Rohit Sharma ने किया नजरअंदाज
कोरोना से ठीक होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब टीम इंडिया में वापसी कर ली है जहां भारत और इंग्लैंड के बीच हुए पहले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी. संजू सैमसन की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया जो पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए. संजू सैमसन को जगह नहीं दिए जाने पर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा साफ देखने को नजर आया जहां लोग बीसीसीआई और रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
संजू सैमसन के साथ हुई नाइंसाफी
टीम इंडिया में संजू सैमसंग के लिए अपनी जगह को कायम रखना शुरु से ही मुश्किल नजर आ रहा था लेकिन जब काफी समय के बाद संजू सैमसन ने आयरलैंड दौरे पर अपने बल्ले से 77 रनों की तूफानी पारी खेली तो उसके बाद हर किसी की बोलती बंद हो गई. जहां इसके बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि इंग्लैंड के साथ होने वाली टी-20 मुकाबले में सांसद संजू सैमसंग को जगह दी जाएगी पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसा नहीं किया.
देखा जाए तो अभी तक ऋषभ पंत, ईशान किशन को सेलेक्टर द्वारा जितने मौके दिए गए हैं उतने मौके संजू सैमसन को नहीं मिले जबकि वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में भी खूब रन बना चुके हैं.
टीम इंडिया ने जीता पहला मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित कई खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है जहां टीम इंडिया को 50 रन से जीत हासिल हुई हैं. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने अपने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी जमकर अंग्रेजों पर कहर बरपाया जिसके बाद मैच का नतीजा भारत के पक्ष में रहा. इस बीच टीम इंडिया के कई और खिलाड़ियों ने इस जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
ये भी पढ़े- Rohit Sharma ने तोड़ा Virat Kohli का रिकॉर्ड, सबसे तेज 1000 टी-20 रन बनाने वाले कप्तान बने