Rohit Sharma और Virat Kohli के 17-17 रन बनाकर आउट होते ही लोगों ने किया ट्रोल

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक ऐसा स्कोर बनाया कि अब सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. आपको बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों ही 17-17 रन बनाकर इस मुकाबले में आउट हो गए जिसके बाद अब लोग अजीबोगरीब रिएक्शन देते नजर आते रहे हैं जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे वनडे मुकाबले में ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन पूरी तरह फ्लॉप साबित रहें जहां रोहित शर्मा के 17 रन पर आउट होते ही लोगों ने पहले रोहित शर्मा को ट्रोल करना शुरू किया क्योंकि उस वक्त रोहित शर्मा का क्रीज पर टिकना और रन बनाना काफी जरूरी था.
#ViratKohli𓃵#RohitSharma𓃵 #INDvENG pic.twitter.com/z5VJ03KBDR
— The Introvert Indian🇮🇳 (@itsintrovert_) July 17, 2022
ऐसी परिस्थिति में उनका आउट हो जाना किसी को भी रास नहीं आया. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली (Virat Kohli) भी 17 रन बनाकर आउट हो गए जिसके बाद सोशल मीडिया पर मींस की बाढ़ आ गई जहां लोग तरह- तरह की बातें कह रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि दोनों खिलाड़ी ने प्लानिंग करके 17-17 रन का स्कोर बनाया है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अब विराट कोहली टीम इंडिया में खेलने लायक नहीं है.
Virat kohli after scoring 3 glorious boundaries #INDvENG #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/xzwNVbqVK2
— Ravi (@ajuravi) July 17, 2022
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
सबसे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतते हुए गेंदबाजी करने का फैसला लिया जहां इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवर में 259 रन बना पाई. देखा जाए तो यह टीम इंडिया के गेंदबाजों की देन है जिन्होंने इंग्लैंड को ओवर खत्म होने से पहले ही ऑल आउट कर दिया. इस बीच भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने बेहद ही शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए.
वहीं यूज़वेंद्र चहल को 3 और मोहम्मद सिराज को भी दो विकेट हासिल हुए जिसके बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है. यह जीत टीम इंडिया के लिए कई मायने में अहम है क्योंकि साल 2014 के बाद यह पहली बार है जब भारत ने इंग्लिश जमीन पर सीरीज में जीत हासिल की है.
टॉप ऑर्डर का नहीं चला जादू
एक बार फिर से इस मुकाबले में देखने को मिला कि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप नजर आए. सबसे पहले शिखर धवन ओपनिंग करने आए जो केवल 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी 17 रन बनाकर पवेलियन पहुंचे जहां तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली (Virat Kohli) ने 17 रन की पारी खेली और वह भी आउट हो गए. सूर्य कुमार ने 16 रन बनाकर पारी संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया जहां 72 के स्कोर पर भारत का 4 विकेट गिर चुका था.
ऐसी परिस्थिति में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के स्कोर को आगे पहुंचाया. इस बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और हार्दिक पांड्या के बीच 133 रनों की साझेदारी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें- Rishabh Pant और पांड्या ने बनाया पार्टनरशिप का नया रिकॉर्ड, इंग्लैंड की धरती पर मचाया धमाल