Shikhar Dhawan ने सूर्यकुमार यादव को मौका देकर पैरों पर मारी कुल्हारी, बने सबसे बड़े विलेन

भारत और वेस्टइंडीज की सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 97 रनों की कप्तानी पारी खेलते हुए हर किसी को चौंका दिया. वहीं दूसरी तरफ प्लेइंग इलेवन मे सूर्यकुमार यादव को मौका दिए जाने पर एक तरफ सोशल मीडिया पर लोग शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की काफी आलोचना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ा बड़े विलेन साबित हुए जहां अब यह उम्मीद की जा रही है कि दूसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव को बाहर बिठाया जा सकता है.
रन बनाने में जूझते नजर आए
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं जहां सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते नजर आए जहां लोगों ने यह भी कहा कि इस खिलाड़ी की जगह टीम में ईशान किशन या ऋतुराज गायकवाड को मौका देना चाहिए था. दरअसल सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में 14 गेंद में केवल 13 रन बना पाए और टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर कर एक बार फिर से कमजोर नजर आई. जिस वजह से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अहम फैसला ले सकते हैं.
वनडे में हमेशा फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए वनडे मुकाबले में भले ही सूर्यकुमार यादव पूरी तरह फ्लॉप साबित रहे हैं लेकिन टी-20 मुकाबले में उनका बल्ला जमकर बोलता है. इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने अपने बल्ले से तूफानी शतकीय पारी खेलकर टीम को मैच जिताया था जहां अब टीम इंडिया के लिए यादव की जगह ईशान किशन अपनी मजबूती से दावेदारी पेश करते नजर आ रहे हैं जो इन दिनों में कितनी शानदार फॉर्म में हैं अब देखना होगा कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) किसे मौका देते हैं.
टीम इंडिया ने जीता पहला मुकाबला
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में 3 रनों से हरा दिया है जहां भारत के पास अब 1-0 की बढ़त हो चुकी है. इस मैच का आखिरी ओवर बेहद ही रोमांचक रहा जब वेस्टइंडीज को 15 रनों की जरूरत थी लेकिन बल्लेबाज केवल 11 रन बना पाए. सबसे पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में टीम इंडिया ने 308 रन बनाए. जहां टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले में बेहद अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें- VIDEO: Nicholas Pooran के रॉकेट थ्रो नें Shubman Gill किया आउट, फ्री में गंवाया अपना विकेट