Asia Cup 2022 की मेजबानी नहीं करेगा श्रीलंका, अब इस जगह होगा टूर्नामेंट का आयोजन

इस साल एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आयोजन श्रीलंका की मेजबानी में होना था लेकिन जिस तरह श्रीलंका की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती नजर आ रही है. वैसे में एशिया कप को लेकर एक बहुत बड़ी चिंता शुरू हो चुकी है. इस वक्त श्रीलंका में परिस्थिति कुछ ऐसी है कि वहां के राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए हैं ऐसे में वहां की उग्र जनता ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है हर परिस्थिति को देखते हुए यह कहा गया है कि इस बार एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आयोजन श्री लंका में नहीं बल्कि यूएई की सरजमी पर होगा.
श्रीलंका के हाथ से गई मेजबानी
इस साल अगस्त में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आयोजन होना है लेकिन धीरे-धीरे श्रीलंका के हालात गंभीर होते जा रहे हैं. हालांकि ऐसे हालात में भी ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका का दौरा किया था. हालांकि अभी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है लेकिन इस पर जल्द ही एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा अंतिम फैसला लिया जाएगा क्योंकि जिस तरह से अभी श्रीलंका में हालिया स्थिति नजर आ रही है वैसे में पूरी उम्मीद है कि इस बार यूएई में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) हो सकते हैं.
भारत ने 7 बार जीता एशिया कप
एशिया कप (Asia Cup 2022) की बात करें तो इसमें भारत का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है जहां भारत अभी तक 7 बार यह खिताब जीत चुका है जहां हड़ताल 1984, 1988, 1990, 1991, 1995, 2010 और 2016 में टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup 2022) में चैंपियन बन चुकी है. सबसे खास बात तो यह है कि टीम इंडिया एक मात्र ऐसी है जिसने सबसे ज्यादा 7 बार यह खिताब अपने नाम किया है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम आती है जिसने 5 बार, वही पाकिस्तान में अभी तक दो बार इस खिताब को जीता है.
कुछ ऐसा हो सकता है शेड्यूल
अभी पूर्ण रुप से एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) को लेकर का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है लेकिन यह टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा जिस का आगाज 27 अगस्त से होना है. ऐसा माना जाता है कि एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की शुरुआत होते ही उसके अगले दिन ही 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. एशिया कप के लिए टीम इंडिया, श्रीलंका, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपनी जगह पक्की कर ली है.
यह भी पढ़ें- IPL को लेकर ICC का बड़ा फैसला, पाकिस्तान को फिर लगी मिर्ची