Subhman Gill ने लगाया 104 मीटर लंबा छक्का, स्टेडियम से बाहर गई गेंद

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में शुभ्मन गिल (Subhman Gill) ने 98 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम इंडिया की जीत में एक अहम योगदान दिया जहां इस मैच के हीरो रहे शुभ्मन गिल (Subhman Gill) ने अपने बल्ले से एक ऐसा शॉट लगाया कि स्टेडियम में बैठे लोग बस देखते ही रह गए. आपको बता दें कि इस मुकाबले के हीरो रहे शुभमन गिल ने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को यह मैच जिताया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शॉर्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में एक तरफ बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा लेकिन जब शुभ्मन गिल (Subhman Gill) बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने अपने बल्ले से एक ऐसा शॉट खेला कि स्टेडियम में बैठे लोग चौक गए .15वें ओवर में जब वेस्टइंडीज की तरफ से हेडन वॉल्श बॉलिंग करने के लिए आए उस वक्त शुभ्मन गिल (Subhman Gill) स्ट्राइक पर थे और उन्होंने हल्का सा आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन की तरफ बॉल को मारा. यह गेंद इतनी ऊंची और दूर गई कि हर कोई हैरान रह गया जहां स्टेडियम से बाहर जाती गेंद को देख कर हर कोई चौक गया.
Fav player…❤️🔥@SubhmanGill star player of team india 🇮🇳❤️ https://t.co/f4SIVdS9EU
— ARKAM VAHORA @thenehalian_ insta id (@vahora_arkam) July 28, 2022
भारत ने किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए इस वनडे मुकाबले में सबसे पहले टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 257 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने रखा जिसमें शुभ्मन गिल (Subhman Gill) ने 98 रनों की पारी खेली लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 26 ओवर में 137 रन ही बना पाई. भले ही निकोलस पूरन और ब्रेडन किंग ने 42- 42 रन की पारी खेली इसके बावजूद टीम इंडिया को नहीं हरा पाए. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो इस मुकाबले में यूज़वेंद्र चहल ने खूब कमाल दिखाते हुए 4 विकेट अपने नाम किया. वही मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए.
टीम इंडिया ने की शानदार बल्लेबाजी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीसरे वनडे मुकाबले में तीन मैचों की सीरीज में मेजबान टीम का 3-0 से टीम इंडिया ने सफाया कर दिया. इसी के साथ पहली बार भारतीय टीम ने ओडीआई सीरीज में वेस्टइंडीज को उसी के घर में सूपड़ा साफ किया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से शुभ्मन गिल (Subhman Gill) और शिखर धवन ने बेहद ही शानदार शुरुआत दिलाई और यह धमाका अंत तक देखने को मिला जिस वजह से टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें- IND vs WI: T20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंचे रोहित शर्मा और ऋषभ पंत, शानदार अंदाज में हुई एंट्री