SL vs NAM: T20 World Cup के पहले मुकाबले में श्रीलंका और नामीबिया आमने-सामने, जाने पीच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

SL vs NAM: T20 World Cup के पहले मुकाबले में श्रीलंका और नामीबिया आमने-सामने, जाने पीच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज आज यानि 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला राउंड गिलोंग के साइमंड्स स्टेडियम में ग्रुप ए की दो टीमें श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा. उसके बाद ‘ए’ ग्रुप का दूसरा मैच भी आज साइमंड्स स्टेडियम में खेला जायेगा जिसमे यूएई का सामना नीदरलैंड के खिलाफ होगा.
श्रीलंकाई टीम आज-कल टी20 मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. हाल हीं में हुए एशिया कप में श्रीलंका ने भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों को हराकर टूर्नामेंट को अपने नाम किया है. वहीं 11 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 13 रनों से हराया था.
वहीं नामीबिया के खिलाड़ियों के फॉर्म की बात करे तो, उन्होंने भी पहले अभ्यास मैच में आयरलैंड को 11 रनों से मात दी थी. इसके बाद से इन दोनों टीमों के बीच दूसरा अभ्यास मैच होने वाला था लेकिन बिगड़ते मौसम और बारिस की वजह से मुकाबले को रद्द करना पड़ा. ऐसे में आज टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का पहला मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला है. तो चलिए आपको बताते हैं संभवित प्लेइंग 11 और पीच रिपोर्ट के बारे में.
T20 World Cup के पहले मुकाबले का समय
आज टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज होने जा रहा है. जिसमे पहला मुकाबला ग्रुप ए के दो टीम श्रीलंका और नामीबिया के बीच आमना-सामना होने वाला है. ये मैच साइमंड्स स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से खेला जायेगा.
एक नजर पिच रिपोर्ट पर
गिलोंग का साइमंड्स स्टेडियम गेंदबाजो के अनुकूल है, तो ऐसे में आज जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले फील्डिंग करना चाहेगी. क्योंकि यहां की पीच पर काफी उछल रहता है, जिससे गेंदबाजो को खूब मदद मिलती है. वहीं इस टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 150 से 170 का स्कोर बना सकती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका: दसुन शनाका (C), कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, पैथुम निसांका, दनुष्का गुनातिलका, धनंजय डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा, महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दुश्मांथा चमीरा, दिलशान मधुशंका
नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (C), ज़ेन ग्रीन, जेजे स्मिट, माइकल वैन लिंगेन, डिवान ला कॉक, यान निकोल लोफ्टी-ईटन, डेविड वीजे, यान फ्राईलिंक, रुबेन ट्रम्पलमैन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो
Read More:- Mohammed Shami ने ली टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह की जगह, जल्द करेंगे ब्रिस्बेन अभ्यास
👕 “What’s the best XI?”
⏪ “How much did the team learn from 2021?”Every team’s burning question in Group A ahead of the First Round 👇#T20WorldCup https://t.co/rDKxC7KXcc
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 16, 2022