T20 World Cup: सूर्या के तूफानी पारी के सामने नहीं टिके जिम्बाब्वे के गेंदबाज, भारतीय टीम ने दिया 187 का लक्ष्य

T20 World Cup: सूर्या के तूफानी पारी के सामने नहीं टिके जिम्बाब्वे के गेंदबाज, भारतीय टीम ने दिया 187 का लक्ष्य
आज (रविवार) यानी 6 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के स्टेज ग्रुप का आखिरी मुकाबला भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा है. या मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से मेलबर्न में खेला जा रहा है. जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वहीं टीम के प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय कप्तान ने आज दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को जगह दिया है. भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले बालेबजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए है. ऐसे में जिम्बाब्वे 166 रनों की लक्ष्य का पीछा करना होगा.
भारत तो वैसे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंच गया है, लेकिन उसे नंबर-1 पर रहने के लिए इस मुकाबले को जीतना होगा. जबकि जिम्बाब्वे इस मुकाबले में बड़ा उलटफेर करने की प्रयास करेगा.
भारतीय टीम ने दिया जिम्बाब्वे को 166 का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान 165 रन का स्कोर खड़ा किया. इस मुकाबले में भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 35 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 13 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके भी लगाए. विराट कोहली की बात करे तो उन्होंने 25 गेंदों में 2 चौके की मदद से 26 रन बनाकर पवेलियन को लौट गए.
यह भी पढ़ें- T20 World Cup: नीदरलैंड से साउथ अफ्रीका की हार ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम का जगह किया पक्का
दिनेश कार्तिक की जगह आज ऋषभ पंत को मौका दिया गया. लेकिन ऋषभ बहुत हीं कम समय में क्रीज से पवेलियन लौट गए. इस दौरान उन्होंने 5 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए. वही पंड्या ने भी 18 गेंदों में 2 चौके की मदद से 18 रन बनाकर आउट हो गए
वहीं नाबाद खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया और सबसे ज्यादा रन भी बनाया. सूर्यकुमार ने अपने बल्ले से 25 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन बनाए
Unstoppable SKY 👊
79 runs in last 5 overs propels India to a solid total 👏#T20WorldCup | #ZIMvIND |📝: https://t.co/ZQJYkJafmI pic.twitter.com/fxcaRb1T9S
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 6, 2022
जिम्बाब्वे के लिए सीन विलियम्स ने 2 विकेट अपने नाम किए. जबकि ब्लेसिंग मुज़ारबानी और सिकंदर रज़ा ने 1-1 विकेट चटकाए.
T20 World Cup 2022 जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11
भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (C), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (WK), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें- T20 World Cup: शाहीन की गेंदबाजी ने बांग्लादेश को किया वर्ल्ड कप से बाहर, पाकिस्तान पहुंचा सेमीफाइनल में