Team India में मौका मिलने के बाद भी विकेट के लिए तरसे आवेश खान, नहीं मिलेगी अब जगह

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा T20 मैच खत्म हो चुका है जहां टीम इंडिया (Team India) के कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है. इन खिलाड़ियों में आवेश खान का नाम भी शामिल है जिन्हें लगातार कप्तान ऋषभ पंत द्वारा मौका दिया गया लेकिन उन्होंने इस मौके का फायदा नहीं उठाया जिसके बाद यह माना जा रहा है कि अब अगले मैच में इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाएगी.
विकेट के लिए तरसे आवेश खान
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दोनों टी-20 मैच में आवेश खान की हालत बिल्कुल खराब थी जहां वह टीम इंडिया (Team India) के लिए खास प्रदर्शन करने में बिल्कुल भी सफल नहीं हो पाए. दोनों ही मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई लेकिन वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके हैं. इतना ही नहीं आवेश खान काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन विकेट ना मिलने से टीम (Team India) को अब और विकल्प दिखने लगे हैं.
खराब प्रदर्शन से जूझ रहे आवेश खान
टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी आवेश खान पिछले 2 सालों से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं लेकिन टीम इंडिया में आते ही उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिल रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 4 ओवर में 35 रन खर्च करते हुए वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 3 ओवर में 17 रन खर्च किए जहां इन दोनों ही मैचों में वह केवल 2 विकेट लेने में कामयाब हो पाए हैं.
इन खिलाड़ियों की खली कमी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की कमी साफ देखने को मिल रही है जहां खराब गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया लगातार पिछड़ती जा रही है. आपको बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है जिस वजह से कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन दिखाने के बाद अब यह खिलाड़ी भी प्लेइंग लेवल से बाहर होंगे हो सकते हैं.
ये भी पढ़े- Team India की हार में विलेन बने यूज़वेंद्र चहल, अफ्रीकी खिलाड़ियों के खिलाफ लुटाए खूब रन