Team India के साथ सीरीज खेलने से पहले इंग्लैंड के कप्तान ने क्रिकेट से लिया संन्यास

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर सामने आ रही है जहां इंग्लैंड टीम के कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 35 वर्षीय इयोन मोर्गन ने अपने 16 साल के सुनहरे करियर को अलविदा कहा. दरअसल टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ सीरीज खेलने से पहले इयोन मोर्गन के संन्यास के ऐलान में हर किसी को चौंका दिया है. देखा जाए तो इयोन मोर्गन इंग्लैंड के एक ऐसे कप्तान है जिनके पास कई उपलब्धियां है.
रह चुके हैं इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इयोन मोर्गन इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं जिन्होंने इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीताया था. इसके अलावा 126 वनडे मैचों में इंग्लिश टीम की उन्होंने कप्तानी भी की है जिसमें से 76 मैचों में जीत हासिल हुई है. अपने करियर में इयोन मोर्गन ने कुल 248 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 14 शतक के साथ 7701 रन बनाए हैं. टेस्ट मैच में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला यही वजह है कि उनके नाम बहुत ज्यादा रन नहीं है.
Breaking news: Eon Morgan to retire from international cricket very soon.
This was coming. Thank you Morgan for the memories. You’ll always be remembered for rebuilding and reshaping England’s white ball cricket! pic.twitter.com/OK13wKbfiq
— Cricketologist (@AMP86793444) June 27, 2022
Team India को हो सकता है फायदा
टीम इंडिया (Team India) इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में एक टेस्ट, 3 टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 7 जुलाई से होगी. ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान का संन्यास लेना कहीं ना कहीं टीम इंडिया (Team India) के फायदे की बात हो सकती है.
देखा जाए तो इयोन मोर्गन अकेले एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके अंदर बेहतर कप्तानी के साथ-साथ बेहतर खिलाड़ी के भी सारे गुण है जो इंग्लैंड की टीम के लिए एक बहुत बड़ी ढा़ल माने जा रहे थे जहां अब उनके संन्यास के बाद इंग्लैंड टीम की कप्तानी किसके पास होगी यह भी एक बहुत बड़ा विषय है क्योंकि तुरंत इंग्लैंड और टीम इंडिया (Team India) के बीच टेस्ट मैच होना है.
सीरीज में आगे है Team India
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. यह मैच पिछले साल होने वाला था लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था क्योंकि पिछले साल चार मैचों के बाद भारत के कुछ खिलाड़ी और कोच कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन अभी भी यह खतरा कम नहीं हुआ है. इसलिए खिलाड़ियों पर खासतौर से नजर रखी जा रही है और उन्हें प्रोटोकॉल्स के पालन किए जाने को लगातार कहा जा रहा है.
ये भी पढ़े- IND vs IRE: दूसरे मैच में Hardik Pandya ने इन दो खिलाड़ियों को किया बाहर