Team India में नंबर 4 पर खेलने वाले खिलाड़ियों मे मचा घमासान, इसे मौका देंगे रोहित शर्मा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) में एक बहुत बड़ा घमासान मचा हुआ है जहां रोहित शर्मा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं जहां टीम इंडिया (Team India) में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में रेस है. दरअसल इस वक्त नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए 3 बडे़ खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे जो रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ा रहा है. ऐसे में ज्यादा उम्मीद है कि रोहित शर्मा अपने खास और करीबी खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं.
इस खिलाड़ी को मौका देंगे रोहित शर्मा
देखा जाए तो T20 सीरीज से पहले रोहित शर्मा के लिए यह बेहद मुश्किल फैसला है कि वह टीम इंडिया (Team India) में नंबर चार पर किसे बल्लेबाजी करने के लिए बुलाए. इस रेस में हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और सूर्यकुमार यादव शामिल है जहां ऐसा माना जा रहा है कि आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या नंबर चार पर खेल सकते हैं. वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा के काफी खास माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव भी अपनी आतिशी पारी के कारण मजबूती से दावेदारी पेश कर रहे हैं. वही देखा जाए तो टीम इंडिया (Team India) के इन खिलाड़ियों की सूची में दीपक हुड्डा भी शामिल है.
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
T20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से नंबर 3 पर दीपक हुड्डा बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं जो इस वक्त बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. देखा जाए तो दीपक हुड्डा ने जितने भी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं उसमें उन्होंने कमाल दिखाया है. इसके अलावा नंबर 4 सुर्य कुमार यादव, नंबर पांच पर हार्दिक पंड्या, नंबर 6 पर दिनेश कार्तिक, नंबर 7 पर अक्षर पटेल और नंबर 8 हर्षल पटेल बल्लेबाजी कर सकते है.
ये होगी प्लेइंग इलेवन
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है. इसमें हर उस खिलाड़ी को जगह दी गई है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli को सच में आराम दिया गया या हो चुके हैं ड्राप?