IND vs WI: दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को मिली हार, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पलटा मैच

IND vs WI: दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया को मिली हार, आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज ने किया कमाल
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के हाथों हारना पड़ा. दरअसल यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा जिसमें भारत के हाथों से यह मैच 5 विकेट से चला गया. इसी के साथ वेस्टइंडीज ने अब इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. इस मुकाबले की बात करें तो आखिरी ओवर तक वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने क्रीज पर टिककर यह जीत हासिल की है जहां टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह कमजोर नजर आए.
IND vs WI मैच में कमजोर दिखी टीम इंडिया
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह धराशाई होते दिखे जहां कप्तान रोहित शर्मा के पहले ही बॉल पर आउट होते ही नजारा पूरी तरह बदल गया जिसके बाद टीम इंडिया ताश के पत्ते की तरह ढेर होती गई. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने 31, रविंद्र जडेजा ने 27, ऋषभ पंत ने 24 और श्रेयस अय्यर ने 10 रन बनाए जिस वजह से टीम इंडिया को सीरीज (IND vs WI) का दूसरा टी-20 मैच हाथ से गंवाना पड़ा.
इन गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हुई टीम इंडिया
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज ओबेड मैककाय और ब्रेंडन किंग ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को बिल्कुल भी रन बनाने का मौका नहीं दिया जहां मैककाय ने गेंदबाजी में 6 विकेट लिए, वहीं किंग ने 68 रनों की मैच विनिंग पारी खेली लेकिन यह पूरा मैच वेस्टइंडीज की पारी के आखिरी ओवर में पलटा जब आखिरी के 19 गेंदो पर 31 रनों की जरूरत थी और डेवोन थॉमस ने 31 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को यह मैच जिता दिया.
देर से शुरू हुआ था मैच
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले को 2 घंटे देर से शुरू किया गया जिसके पीछे एक बहुत बड़ी वजह मानी जा रही है जहां खिलाड़ियों का लगेज ग्राउंड तक नहीं पहुंच पाया था जिस वजह से खिलाड़ी किट और अन्य सामान के बिना कैसे खेल पाएंगे जिस वजह से खेल को 2 घंटे के लिए आगे बढ़ा दिया गया जहां 8:00 बजे से शुरू होने वाला मुकाबला 10:00 बजे से शुरू हुआ जो कि सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेला गया.
यह भी पढ़ें- IND vs WI: अपने समय से 2 घंटे लेट होगा दूसरा T20 मैच, खिलाड़ियों का सामान नहीं पहुंचा समय पर