Team India के गेंदबाजों के आगे लाचार नजर आए अंग्रेज, बनाया सबसे कम स्कोर

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजो ने धमाकेदार प्रदर्शन दिखाते हुए बुरी तरह इंग्लैंड को हराया है जिस वजह से टीम इंडिया (Team India) को इस मैच में 10 विकेट से जीत हासिल हुई. इतना ही नहीं इस मैच में इंग्लैंड को बेहद ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा जहां इंग्लैंड की टीम 110 पर ही ऑल आउट हो गई जो अभी तक का उसका भारत के खिलाफ वनडे में सबसे कम स्कोर माना जा रहा है. इस कारनामे का पूरा श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने अंग्रेजी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया.
Team India ने चुनी गेंदबाजी
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया और कहीं ना कहीं रोहित शर्मा का यह फैसला सही साबित हुआ जहां भारतीय गेंदबाजों को शुरू से बेहद ही मदद मिली. वहीं सोने पर सुहागा तब हो गया जब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने मौसम का फायदा उठाते हुए इंग्लैंड की टीम पर कहर बरसाना शुरू कर दिया जहां शुरू से ही टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड के ऊपर अपना दबाव बनाए रखा और अंत तक यही देखने को मिला. यही वजह है कि इंग्लैंड की टीम 110 पर सिमट गई.
कमजोर दिखी इंग्लैंड की टीम
इस मुकाबले में जब इंग्लैंड के पास केवल 7 रन थे उसी वक्त इंग्लैंड के 3 विकेट गिर चुके थे. इंग्लैंड ने 26 रन बनाकर 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद भी इंग्लैंड की हालत नहीं सुधरी. धीरे-धीरे उनकी टीम धराशाई हो गई और 110 के तौर पर टीम ऑल आउट हो गई जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) ने बेहद ही आसानी से इस स्कोर को चेज करके 10 विकेट के साथ इस मुकाबले को जीत लिया.
Team India के इन गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को शुरू से ही झटके देने शुरू कर दिए थे और बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया था. मोहम्मद शमी ने वनडे मैच में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं जहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी ने बेहद ही शानदार गेंदबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया है जहां सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.