Asia Cup में इन खिलाड़ियों की जगह पक्की, जल्द ही सेलेक्टर्स करेंगे ऐलान

Asia Cup में इन खिलाड़ियों की जगह पक्की, जल्द ही सेलेक्टर्स करेंगे ऐलान
इस साल होने वाले एशिया कप (Asia Cup) को लेकर टीम इंडिया में हलचल होनी अब शुरू हो चुकी है जहां सभी खिलाड़ी एशिया कप में शामिल होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. ऐसे में सेलेक्टर ने 15 चेहरों पर मुहर लगा दी है और जल्द ही इसका ऐलान भी किया जा सकता है. आपको बता दे कि एशिया कप (Asia Cup) 2022 के लिए जल्दी ही टीम इंडिया का ऐलान होगा जिसमें कई नए खिलाड़ियों की वापसी संभव मानी जा रही है.
टी-20 विश्व कप के मद्देनजर लिया जाएगा फैसला
दरअसल, यह माना जा रहा है कि एशिया कप (Asia Cup) में उसी टीम का ऐलान होगा जो टी-20 विश्व कप के लिए जाएगी. दरअसल इस वक्त भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है जिसके आखिरी दो मुकाबले बाकी है और तुरंत बाद एशिया कप (Asia Cup) 2022 के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो सकती है. ऐसे आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए टीम को अंतिम रूप देना आसान नहीं होगा. हालांकि एशिया कप के बाद सितंबर में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज भी है.
इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
एशिया कप (Asia Cup) 2022 के लिए टीम इंडिया में जो खिलाड़ी अपनी जगह पक्की करते नजर आ रहे हैं उनमें कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार शामिल होंगे. कई खिलाड़ी ऐसे भी है जो इस वक्त चोट से जूझ रहे हैं और ठीक होने के बाद वह भी वापसी कर सकते हैं. वही एशिया कप (Asia Cup) में बैकअप के तौर पर भी कई खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है.
ये खिलाड़ी भी होंगे Asia Cup में शामिल
एशिया कप (Asia Cup) में अपनी जगह बनाने के लिए ईशान किशन और दीपक हुड्डा एक बहुत बड़े दावेदार माने जा रहे है जहां एक तरफ बल्लेबाजी विभाग मे संभावित बैकअप विकल्पों के मामले में दीपक हुड्डा और ईशान किशन के पास संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर पर बढ़त है. वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अभी तक दिए गए सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन करके अपने लिए भी एक मौका बचाकर रखा है जो आईपीएल से ही लगातार फॉर्म में चल रहे हैं और अपनी चतुराई से गेंदबाजी करने के लिए खूब जाने जाते हैं.
लंबे समय के बाद ये खिलाड़ी करेंगे वापसी
आईपीएल 2022 के दौरान दीपक चाहर चोट की वजह से बाहर हो गए थे जिन्होंने जिंबाब्वे सीरीज के साथ टीम इंडिया में वापसी की है और एशिया कप के लिए दीपक एक मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं. देखा जाए तो दीपक चहर पावर प्ले में भारत के लिए सबसे अच्छा गेंदबाजी विकल्प है. वही स्पिनर में अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव मजबूत दावेदार हैं जहां कई खिलाड़ियों को बेहतर बैकअप विकल्प के तौर पर भी शामिल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- IND vs WI सीरीज में शानदार फॉर्म के बावजूद संजू सैमसन को किया जा रहा नजरअंदाज