खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli पत्नी अनुष्का संग पहुंचे भजन कीर्तन मे, तस्वीरें वायरल

इस वक्त टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जहां पिछले ढाई साल से वह अपने बल्ले से कोई भी शतक नहीं बना पाए हैं. इस वक्त कई दिग्गज उन्हे ड्रॉप करने की मांग कर रहे हैं तो कई लोगों का मानना है कि विराट कोहली को ब्रेक देना चाहिए. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भजन कीर्तन में पहुंचे हैं.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा की जो तस्वीरें वायरल हुई है, वह लंदन में एक भजन कीर्तन कार्यक्रम की है. इस वक्त टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) भी शामिल है और अनुष्का शर्मा भी इंग्लैंड में ही विराट कोहली के साथ है. यह दोनों जिस भजन कीर्तन में पहुंचे हैं वह फेमस अमेरिकी गायक कृष्णा दास ने आयोजित किए थे. वह भक्ति गीतों के लिए पहचाने जाते हैं जहां कृष्णा दास के शिष्यों में से एक हनुमान दास ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा नजर आ रहे हैं.
बल्ले से फ्लॉप नजर आ रहे कोहली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे हैं लेकिन लगभग पिछले 3 सालों से विराट कोहली के बल्ले से कोई भी शतक नहीं निकला है. साल 2019 में विराट कोहली ने आखिरी शतक लगाया था. अभी तक बड़ी पारी खेलना तो दूर विराट कोहली (Virat Kohli) क्रीज पर टिक भी नहीं पाते हैं. कई बार तो वह बिना कोई रन बनाए आउट हो जाते. आपको बता दें कि कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच में साल 2019 में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. उसके बाद विराट कोहली इस तरह के प्रदर्शन दिखाने में असफल नजर आए.
रोहित कर रहे Virat Kohli का बचाव
जब विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब प्रदर्शन को लेकर रोहित शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि फॉर्म ऊपर नीचे जाता रहता है. यह जीवन का ही हिस्सा है. सभी खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है. ऐसे जो प्लेयर इतने साल खेले हैं इतने रन बनाए हैं इतने सारे मैच जिताए हो उनको एक या दो पारी की जरूरत होती है. बस यह मेरा मानना है. बाकियों का भी यही मानना होगा. विराट कोहली एक अच्छे बल्लेबाज हैं उनको किसी तरह के आश्वासन की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli को कोई ड्रॉप कर दे ऐसा सेलेक्टर अभी भारत में पैदा नहीं हुआ