Virat Kohli ने 6 पारी में बनाए केवल 76 रन, इंग्लैंड दौरा किसी बुरे सपने से कम नहीं

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन इस वक्त हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है. भले ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीत ली है इसके बावजूद भी अगर विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह 6 पारी में एक भी शतक लगाना तो दूर इन सभी पारियों में 100 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए जहां इन छह पारियों में विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से केवल 76 रन बने. एक बार फिर से विराट कोहली ने अपने बल्ले से अपने फैंस को निराश किया है.
2019 के बाद नहीं लगा कोई शतक
विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले ढाई साल से अपने बल्ले से कोई भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं जहां अभी भी उनके फैंस उनके 71 वें शतक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. देखा जाए तो लगातार तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली (Virat Kohli) का औसत लगातार गिरता जा रहा है जहां टेस्ट और टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली अब टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से भी बाहर जा चुके हैं. यह बात पूरी तरह से सच है कि विराट कोहली के खराब प्रदर्शन का फायदा अन्य खिलाड़ियों को मिल रहा है जो धीरे-धीरे रैंकिंग में ऊपर बढ़ते जा रहे हैं.
Virat Kohli के लिए खराब रहा यह साल
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जो इस वक्त बेहद में खराब प्रदर्शन से गुजर रहे हैं उन्हें पिछले साल आईपीएल के स्थगित होने के कारण लंबा आराम दिया गया था जिसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू T20 सीरीज भी उन्होंने नहीं खेली. विराट कोहली 2022 का आईपीएल का हिस्सा रहे लेकिन इसके बाद होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में उन्हें बाहर रखा गया था जहां अब वेस्टइंडीज दौरे पर भी उन्हें आराम देने की बात कही गई.
टीम इंडिया ने जीती सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे वनडे मुकाबले में ऋषभ पंत ने 133 गेंदों का सामना करते हुए 125 रन बनाए तो वही हार्दिक पांड्या ने 71 रनों की शानदार पारी खेली जहां दोनों के बीच 133 रनों की साझेदारी देखने को मिली. भारत ने सबसे पहले टॉस जीतते हुए गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो कि सही साबित हुआ जहां टीम इंडिया ने यह मुकाबला 42.1 ओवर में ही जीत लिया है. इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की जोड़ी पहले स्थान पर है.
यह भी पढ़ें- IND vs WI सीरीज से पहले टीम इंडिया की बढी़ टेंशन, वेस्टइंडीज टीम के धाकड़ खिलाड़ी की हुई एंट्री