Virat Kohli ने धोनी का जिक्र करते हुए कहा- कप्तानी छोड़ने के बाद वो इकलौते हैं जिन्होंने किया फोन

Virat Kohli ने धोनी का जिक्र करते हुए कहा- कप्तानी छोड़ने के बाद वो इकलौते हैं जिन्होंने किया फोन
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस वक्त महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया. देखा जाए तो हर खिलाड़ी के जीवन में वह पल जरूर आता है जब वह अपने जीवन के सबसे कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेता है. विराट कोहली ने भी अपने उन फैसलों का जिक्र किया जो उनके जीवन में काफी मायने रखते हैं और उस वक्त महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी उनके साथ थे जहां इस बात की चर्चा करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) थोड़े इमोशनल नजर आए.
Virat Kohli ने कहीं बड़ी बात
एशिया कप में भारत- पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली (Virat Kohli) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जिक्र करते हुए एक बहुत बड़ी बात कह दी. विराट कोहली ने कहा कि जब मैंने टेस्ट कैप्टंसी छोड़ी तो मुझे केवल एक इंसान का फोन आया जिनके साथ मैंने खेला हुआ था और वह एस एस धोनी है. बहुत लोगों के पास मेरा नंबर है पर किसी ने मुझे फोन नहीं किया. टीवी पर सुझाव देना हर किसी के लिए आसान होता है पर जिन लोगों के पास मेरा नंबर था उनमें से किसी का फोन या मैसेज नहीं आया जो साफ सच्चाई को दर्शाता है.
#WATCH | When I left Test captaincy, only MS Dhoni messaged me. A lot of people have my number, but no one messaged me. The respect and connection with him (MS Dhoni) is genuine… neither he is insecure about me, nor I am insecure about him…: Virat Kohli, Indian cricketer pic.twitter.com/kSTqAdfzs5
— ANI (@ANI) September 4, 2022
अपने फॉर्म पर बोले Virat Kohli
मैच में दोनों टीमों के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) अपने फॉर्म पर भी खुलकर बात करते नजर आए. विराट कोहली ने कहा कि, ‘मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे एक महीने तक बैट नहीं छूना पड़ेगा लेकिन परिस्थिति ऐसी हो गई कि मुझे ब्रेक लेना पड़ा ताकि मैं मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकूं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा ब्रेक लेना कोई बुरी बात नहीं है बल्कि इससे खिलाड़ी को और ज्यादा ताकत मिलती है मिलती है ताकि वह जब खेले तब शानदार प्रदर्शन कर सकें.’
सब कुछ ऊपर वाले के हाथ में
विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि, ‘हम सभी की किस्मत ऊपर वाले के हाथ में है. जब उसे देना होता तब वह देता है. इसके अलावा आप जितना भी हाथ पैर मार लो कुछ नहीं होता. वही अपनी वापसी के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि मुझे इस वक्त क्रिकेट खेलने में बहुत मजा आ रहा है और मेरे लिए इससे अच्छी कोई चीज नहीं हो सकती है.’
यह भी पढ़ें- Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 में किया बड़ा कारनामा, रोहित शर्मा को भी छोड़ा पीछे